RailOne: इंडियन रेलवे ने रेलवन नाम का एक सुपर ऐप लॉन्च किया है। इसकी मदद से आप ट्रेन टिकट बुक करने से लेकर खाना ऑर्डर करने तक सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

RailOne App: इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने नया सुपर ऐप ‘RailOne’ लॉन्च किया है। इससे रेल यात्रियों को सुविधा होगी। इस एक ऐप से लोग टिकट बुक करने से लेकर ट्रेन ट्रैक करने और खाना ऑडर करने तक, रेलवे से जुड़े सभी काम कर पाएंगे।

TOI की रिपोर्ट के अनुसार रेलवन ऐप सभी यात्री सेवाओं को एक ही ऐप में उपलब्ध कराएगा। इसमें IRCTC से टिकट बुक करना, अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना, पीएनआर और ट्रेन की स्थिति चेक करना, कोच की स्थिति जानना, रेल मदद और यात्रा फीडबैक शामिल हैं।

क्या है इंडियन रेलवे का नया RailOne App?

RailOne App इंडियन रेलवे का नया ऐप है। यह रेलवे से जुड़ी कई सेवाओं (जैसे टिकट बुक करना, ट्रेन ट्रैक करना, PNR स्टेटस चेक करना और ट्रेन में यात्रा के दौरान खाना ऑर्डर करना) को एक जगह उपलब्ध कराता है। अभी इन कामों के लिए अलग अलग ऐप या वेबसाइट पर जाना होता है।

 

Scroll to load tweet…

 

RailOne ऐप एंड्रॉइड प्लेस्टोर और iOS ऐप स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इसमें सिंगल साइन ऑन फीचर है। इससे कई पासवर्ड याद रखने की आवश्यकता नहीं होती। यूजर इंस्टॉलेशन के बाद अपने मौजूदा RailConnect या UTSonMobile क्रेडेंशियल का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एप्लिकेशन में आर-वॉलेट (रेलवे ई-वॉलेट) दिया गया है। यूजर mPIN और बायोमेट्रिक लॉगिन के माध्यम से अपने अकाउंट तक पहुंच सकते हैं। नए यूजर के लिए बेहद आसानी से रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दी गई है। उन्हें कम से कम जानकारी देनी होगी। पूछताछ के लिए, मोबाइल नंबर/ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से गेस्ट एक्सेस उपलब्ध है।

भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग में किए हैं तीन बड़े बदलाव

1- 8 घंटे पहले तैयार होगा चार्ट: वर्तमान में किसी ट्रेन का चार्ट उसके प्रस्थान से 4 घंटे पहले तैयार किया जाता है। अब इसे तय समय से 8 घंटा पहले तैयार किया जाएगा।

2- तत्काल टिक बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन: 1 जुलाई 2025 से रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। अब सिर्फ आधार वेरिफिकेशन कराने वाले यूजर ही IRCTC से तत्काल टिकट खरीद पाएंगे। जुलाई के अंत तक OTP वेरिफिकेशन लागू किया जाएगा।

3- एडवांस रिजर्वेशन सिस्टम: दिसंबर 2025 रेलवे द्वारा उन्नत आरक्षण प्रणाली लागू की जाएगी। इससे हैंडलिंग क्षमता में दस गुना वृद्धि होगी। प्रति मिनट 150,000 टिकट खरीदे जा सकेंगे।