सार

Train Confirmed Ticket : ट्रेन में कंफर्म टिकट पाना काफी आसान है। एक जुगाड़ से चार्ट बनने के बाद भी टिकट पा सकते हैं। IRCTC एक ऐसी सुविधा देते है, जिससे ट्रेन चलने से तुरंत पहले तक टिकट बुक कर सकते हैं।

Train Ticket Booking : देश में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। कुछ लोग दो-दो महीने पहले ही टिकट बुक कर लेते हैं लेकिन कई बार इमरजेंसी में कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है। जिसकी वजह से परेशान होना पड़ता है। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि ट्रेन का चार्ट बनने के बाद भी बड़े ही आसानी से कंफर्म टिकट (Confirmed Ticket) पाया जा सकता है। ऐसे में जब कभी भी अचानक से कहीं जाने की जरूरत आ जाए तो इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ट्रेन चलने के 10 मिनट पहले तक टिकट बुक हो सकती है। आइए जानते हैं इस जुगाड़ के बारें में...

चार्ट बनने के बाद बुक करें कंफर्म टिकट 

IRCTC वेबसाइट के अनुसार, करंट बुकिंग एक ऐसा जुगाड़ है, जो ट्रेन चलने के तुरंत पहले तक कंफर्म टिकट दिला सकता है। करंट टिकट (Train Current Ticket) का मतलब चार्ट तैयार होने के बाद खाली सीटों की बुकिंग से है। अगर आप पहले टिकट बुक करते हैं और किसी वजह से वह कंफर्म नहीं हो पाता है या आखिरी समय में कहीं जाने का प्लान बन जाता है तो 'तत्काल कोटा' का ऑप्शन काम आ सकता है, जिसकी बुकिंग एक दिन पहले होती है लेकिन अगर इसमें भी कंफर्म टिकट नहीं मिलता है तो करंट टिकट की सुविधा काम आ सकती है, जो चार्ट बनने के बाद भी काम आ सकता है।

करंट टिकट बुक करने का नियम

  • करंट बुकिंग कोई भी कर सकता है. 
  • सिर्फ E-Ticket ही बुक कर सकते हैं. 
  • करंट बुकिंग में सिर्फ कंफर्म टिकट ही मिलता है. 
  • सिर्फ सीनियर सिटीजन और दिव्यांग पैसेंजर्स को ही छूट मिलती है. 
  • इसमें बोर्डिंग पॉइंट,नाम, उम्र और जेंडर नहीं बदल सकते हैं. 
  • प्रीमियम और अन्य ट्रेनों में लास्ट बुकिंग किराए पर टिकट बुक कर सकते हैं.

करंट टिकट बुक करने का तरीका

  • सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल या ऐप पर लॉगिन करें. 
  • Train ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने डेस्टिनेशन और सोर्स स्टेशन का नाम डालें. 
  • ट्रेन की यात्रा की तारीख डालें,करंट बुकिंग में सिर्फ उसी दिन की यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. 
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद 'Search Train' बटन पर क्लिक करें. 
  • अब अवेलबल ट्रेनों की लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी. अपनी पसंद की क्लास CC, EC, 3AC, 3E में टिकट बुक कर सकते हैं. 
  • अगर ट्रेन में करंट टिकट उपलब्ध है, तो वह 'Curr_Avbl-' दिखेगा। इसे बुक कर कंफर्म टिकट पा सकते हैं।