1 दिन में 9 LAKH करोड़ रुपए डूबे, क्या शेयर बाजार में फिर मचेगा हाहाकार
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने का असर 25 अप्रैल को शेयर बाजार में देखने को मिला। सेंसेक्स 589 अंक गिरकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में भी 207 अंकों की गिरावट रही। क्या पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में टेंशन बढ़ने से बाजार में और गिरावट आएगी?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

शेयर मार्केट पर दिखा पहलगाम आतंकी हमले का असर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव चरम पर है। इसका असर शुक्रवार 25 अप्रैल को शेयर बाजार पर भी दिखा। सेंसेक्स 0.74% जबकि निफ्टी 0.86% की गिरावट पर बंद हुए।
स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स में 2.5% की गिरावट
25 अप्रैल को कारोबार के दौरान एक वक्त सेंसेक्स 1200 अंक तक टूट गया था। BSE के स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स करीब 2.5% की गिरावट पर बंद हुए।
9 लाख करोड़ रुपए एक ही दिन में स्वाहा
शुक्रवार को बाजार में गिरावट के चलते BSE पर लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप में 9 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है। यानी निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचा है।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सतर्क दिखे निवेशक
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच निवेशक शुक्रवार को बेहद सतर्क दिखे। भारत की संभावित सैन्य और डिप्लोमैटिक एक्शन के बीच इन्वेस्टर अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में नजर आ रहे हैं।
तनाव बढ़ा तो अचानक बिगड़ सकता है बाजार का सेंटिमेंट
एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिलहाल बाजार का रिएक्शन ज्यादा पैनिक वाला नहीं रहा है। लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ा तो इससे मार्केट का सेंटिमेंट अचानक बिगड़ सकता है।
बाजार को कोई बड़ा झटका लगने की उम्मीद कम
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि मार्केट फिलहाल भारत की ओर से कोई बड़ी सैन्य कार्रवाई की उम्मीद नहीं कर रहा है। ऐसे में बाजार को कोई बड़ा झटका लगने की आशंका नहीं है।
पाकिस्तान पर पहले से ज्यादा सख्त दिख रहा भारत
कुछ एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी जिस तरह सऊदी का दौरा बीच में छोड़ भारत लौटे और आतंकियों के खात्मे की बात की, उससे लग रहा है कि भारत इस बार पहले से ज्यादा बड़े एक्शन की तैयारी कर रहा है।
..तो बाजार में आ सकती है बड़ी गिरावट
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर ऐसा हुआ तो शेयर बाजार में बड़ी और लंबी गिरावट भी देखने को मिल सकती है। लेकिन फिलहाल बाजार के लिए वेट एंड वॉच वाली स्थिति बेहतर होगी।