सार

How to withdrawl PF from ATM: EPFO जल्द ला रहा है 3.0, जिससे ATM से PF निकालना होगा आसान। जानिए कैसे मिलेगा फायदा और क्या है प्रॉसेस।

PF Withdrawl Through ATM: केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने ऐलान किया है कि EPFO जल्द ही 3.0 लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें पीएफ खाताधारक एटीएम के जरिये पैसा निकाल सकेंगे। सरकार ये सुविधान मई या जून 2025 तक लागू कर सकती है। इसके लिए ईपीएफओ 3.0 ऐप शुरू करने की प्लानिंग है। ये सर्विस शुरू होने के बाद यूजर अपने पीएफ बैलेंस की जांच करने के साथ ही आसानी से ट्रांजेक्शन ट्रैक कर पैसा निकाल सकेंगे।

क्या है EPFO 3.0

EPFO 3.0 एक नया डिजिटल अपग्रेड है, जिसे पीएफ खातों का मैनेजमेंट आसान और तेज बनाने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। यह तत्काल ट्रांजेक्शन और बैंकिंग जैसी सर्विस प्रोवाइड कराने पर फोकस करता है। ईपीएफओ के डिजिटल अपग्रेड से एम्प्लॉयर पर डिपेंड हुए बिना सीधे क्लेम और पर्सनल डिटेल्स को संभालना आसान हो जाएगा। इससे पेपरवर्क को कम करके तेज गति से पीएफ मैनेजमेंट का काम निपटाया जा सकेगा।

EPFO 3.0 के फायदे

1- ईपीएफओ 3.0 कैश विदड्रॉ को तेज और आसान बनाएगा, जिससे जरूरत पड़ने पर आपको अपना पैसा निकालने में फौरन एक्सेस मिलेगा।

2- डेडिकेटेड मोबाइल ऐप EPFO 3.0 आपको बैलेंस चेक करने, अंशदान को ट्रैक करने और नेट बैंकिंग के जरिए कभी भी क्लेम करने की फैसेलिटी देगा। - ये ऐप आपकी फाइनेंशियल सिक्योरिटी को बढ़ाने के साथ ही बेहतर कंट्रोल और बिना किसी दिक्कत के PF का पैसा निकालने में मदद करेगा।

3- अभी PF का पैसा निकालने के लिए ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं, फिजिकल फॉर्म जमा करना पड़ता है। कई बार लंबी-लंबी लाइनों में इंतजार करना पड़ता है, जिससे फंड निकालने की प्रॉसेस बेहद धीमी और थकाऊ हो जाती है। लेकिन EPFO ​​3.0 के साथ फास्ट और आसान विदड्रॉ होगा।

ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा

ईपीएफओ 3.0 के तहत PF खाताधारकों को डेडिकेटेड पीएफ विदड्रॉ कार्ड दिए जाएंगे, जो रेगुलर बैंक एटीएम कार्ड की तरह काम करेंगे। इससे कर्मचारी सीधे एटीएम से अपनी पीएफ रकम निकाल सकेंगे। यूपीआई बेस्ड फंड ट्रांसफर के लिए EPFO और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) मिलकर काम करेंगे। ईपीएफओ 3.0 धोखाधड़ी के जोखिम को कम करने के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, 2-स्टेप ऑथेंटिकेशन और रियल टाइम अलर्ट के साथ सुरक्षा को मजबूत बनाएगा।

ATM से PF की रकम निकालने के लिए करना होगा ये काम

स्टेप-1: EPFO ​​द्वारा अप्रूव्ड ATM पर जाना होगा (सूची का ऐलान जल्द होगा)

स्टेप-2: पीएफ का पैसा निकालने के लिए आपको अपने EPFO ​​यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से जुड़े कार्ड का इस्तेमाल करना होगा।

स्टेप-3: ATM मशीन पर आपको अपना पिन डालकर विदड्रॉ ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।

स्टेप-4: इसके बाद उस रकम को चुनना होगा, जो आप निकालना चाहते हैं।

स्टेप-5: प्रॉसेस करते ही आप एटीएम से अपनी जरूरत के हिसाब से PF का पैसा निकाल सकेंगे।