ITR रिफंड जल्दी कैसे पाएं? यहां जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस
ITR Refund Get Faster Tips: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के बाद सबसे बड़ी चिंता होती है, ‘रिफंड कब मिलेगा?’टैक्सपेयर को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। अगर आप भी रिफंड जल्दी पाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

ITR रिफंड में कितना समय लगता है?
आईटीआर फाइल और ई-वेरीफाई करने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आमतौर पर 7 से 21 वर्किंग डेज में रिफंड प्रॉसेस करना शुरू करता है। नियमों के अनुसार, 4-5 हफ्तों में आपका रिफंड आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है। इस बात का ध्यान रखें कि रिफंड प्रॉसेसिंग सिर्फ तभी शुरू होती है, जब आपकी ITR ई-वेरीफाई हो चुकी हो। अगर आपका बैंक अकाउंट प्री-वैलिडेट है, तो रिफंड स्टेटस ट्रैक करना और भी तेजी से होता है।
ITR रिफंड में देरी क्यों होती है?
कुछ आम कारण जिनकी वजह से रिफंड में देरी हो सकती है। इनमें ई-वेरीफिकेशन में देरी, बैंक अकाउंट में मिसमैच, गलत या अधूरी जानकारी जैसी वजहें शामिल हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की सलाह है कि अगर आपका रिफंड 4 से 5 हफ्तों में नहीं आया, तो अपने आईटीआर में गलतियों या फिर ईमेल नोटिफिकेशन को जरूर चेक करें।
ITR रिफंड कैसे पाएं?
- सबसे पहले अपनी इनकम टैक्स रिटर्न सही तरीके से फाइल करें।
- आईटीआर फाइल करने के बाद ई-वेरीफिकेशन जरूर करें।
- टैक्स डिपार्टमेंट आपके रिफंड को प्रॉसेस करना शुरू करेगा।
- अगर सब कुछ सही है, तो रिफंड आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा।
ITR रिफंड स्टेटस कैसे ट्रैक करें?
- इनकम टैक्स पोर्टल पर जाएं।
- अपना इनकम टैक्स यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- 'e-File' टैब पर क्लिक करें।
- 'इनकम टैक्स रिटर्न्स' और उसके बाद 'View Filed Returns' पर क्लिक करें।
- अपने मौजूदा और पिछले ITR की स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगी। इससे स्टेटस देखें।
- 'View Details' पर क्लिक करें और अपने ITR रिफंड की पूरी जानकारी देख सकते हैं।
ITR रिफंड जल्दी पाने के लिए क्या करें?
- Pre-Validated बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करें।
- ITR फाइल करने के तुरंत बाद ई-वेरीफिकेशन करें।
- कोई भी मिसमैच या मिस्टेक के नोटिफिकेशन तुरंत चेक करें और सही जानकारी अपडेट करें।
- रिफंड डिले होने पर Income Tax Portal पर तुरंत स्टेटस चेक करें।
इसे भी पढ़ें- घर बनवाना हो या जाना हो विदेश, 15 सितंबर से पहले भर लें ITR