सार

UAN नंबर भूल गए हैं तो घबराएं नहीं! SMS, मिस्ड कॉल या EPFO पोर्टल से आसानी से अपना UAN नंबर प्राप्त करें। यह काफी सिंपल तरीका है। बस कुछ स्टेप्स फॉलो कर आप अपना पीएफ अकाउंट नंबर पा सकते हैं।

बिजनेस डेस्क : अगर आप कहीं जॉब कर रहे हैं तो आपका पीएफ अकाउंट (PF Account) भी होगा। जब यह अकाउंट खुलता है तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) आपको एक UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) देता है। यह 12 डिजिट का होता है। इस नंबर से ही पीएफ बैलेंस (PF Balance) चेक करते हैं। लेकिन अगर ये नंबर याद न आए या दिमाग से स्किप हो जाए तब टेंशन हो जाती है। अगर आप भी अपना पीएफ अकाउंट नंबर यानी यूएएन नंबर भूल गए हैं तो फिक्र न करें। आज हम आपको एक ऐसा सिंपल तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप चुटकियों में अपना UAN नंबर पता कर सकते हैं।

EPFO पोर्टल से पा सकते हैं UAN

  • सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट या https://www.epfindia.gov.in/site_en/For_Employees.php लिंक पर जाएं। 
  • अब Services के सेक्शन में जाकर Member UAN/Online Service पर सेलेक्ट करें। 
  • Know your UAN के ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा भरें। 
  • फोन नंबर पर आए ओटीपी को भरें। 
  • अब न्यू विंडो ओपन होगा, जिसमें जाकर अपनी पर्सनल डिटेल्स भर दें। 
  • Show my UAN पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर UAN नंबर आ जाएगा।

एक मैसेज से चल जाएगा UAN का पता

  • सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल फोन में मैजेस बॉक्स ओपन करें। 
  • अब EPFOHO UAN नंबर लिखकर 7738299899 पर सेंड कर दें। 
  • मैसेज सेंड होने के बाद तुरंत रिप्लाई में आपका UAN नंबर आ जाएगा।

नौकरी बदल रहे हैं? PF का ये काम भूल गए तो पड़ेगा पछताना! 

मिस्ड कॉल से पाएं UAN नंबर 

  • अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल दें। 
  • अब मैसेज पर UAN, पीएफ अकाउंट डिटेल्स समेत बाकी जानकारियां आ जाएंगी।

पीएफ में कितना पैसा जाता है, कितना ब्याज कटता है 

नौकरी करने वाले हर महीने EPFO में कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन करते हैं। उनकी बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते (DA) का 12% कटकर पीएफ अकाउंट में जाता है। इतना ही हिस्सा कंपनीभी देती है। मौजूदा समय में ईपीएफ पर 8.25% के हिसाब से ब्‍याज मिलता है। ये ब्याज कई सरकारी स्कीम से काफी बेहतर होता है।

इसे भी पढ़ें 

30 हजार है सैलरी तो रिटायर होते-होते कितना हो जाएगा पीएफ? 

 

PF Account : पीएफ खाते में कंपनी नहीं जमा कर रही पैसा? टेंशन न लें, करें ये काम