सार
क्रेडिट कार्ड लेने से पहले न केवल इसके फायदे, बल्कि भविष्य में होने वाले खर्चों के बारे में भी जानना ज़रूरी है।
क्रेडिट कार्ड लेने का प्लान है? पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं तो इसके फायदे ही नहीं, बल्कि आगे चलकर कितना खर्चा आएगा, यह भी जानना ज़रूरी है। क्योंकि कर्ज के साथ-साथ ये खर्चे बढ़ने पर यह बोझ बन सकता है। आइए जानें, क्रेडिट कार्ड से जुड़े अतिरिक्त खर्चे क्या हैं।
ब्याज
अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर पूरा नहीं चुकाते हैं, तो बैंक आमतौर पर बकाया राशि पर ब्याज लेते हैं। यह ब्याज दर कई लेन-देन में काफ़ी ज़्यादा हो सकती है। अक्सर यह कुल बकाया राशि के एक प्रतिशत तक हो जाती है।
सालाना शुल्क
क्रेडिट कार्ड जारी करते समय बैंक सालाना शुल्क भी लेते हैं। अलग-अलग बैंकों में यह शुल्क अलग-अलग होता है। कुछ बैंक सालाना शुल्क नहीं लेते। कई सुविधाएं देने वाले प्रीमियम क्रेडिट कार्ड पर आम क्रेडिट कार्ड के मुकाबले ज़्यादा सालाना शुल्क लगता है।
नकद निकासी शुल्क
क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर बैंक शुल्क लेते हैं। कुल राशि का ढाई प्रतिशत तक शुल्क लग सकता है।
देर से भुगतान शुल्क
क्रेडिट कार्ड का भुगतान देर से करने पर बैंक शुल्क लेते हैं।
वस्तु एवं सेवा कर
सालाना शुल्क, EMI की प्रोसेसिंग फीस, ब्याज समेत कई क्रेडिट कार्ड लेन-देन पर GST लगता है। यह टैक्स लगभग 18% तक होता है।
विदेशी लेन-देन शुल्क
अगर आप विदेश में क्रेडिट कार्ड से लेन-देन करते हैं, तो बैंक अलग से शुल्क लेते हैं। यह कुल राशि का डेढ़ प्रतिशत से तीन प्रतिशत तक हो सकता है।