सार
नीता अंबानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्होंने अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए एक से बढ़कर एक धुरंधर टैलेंट की तलाश की।
Neeta Ambani on Hardik-Krunal Pandya: रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन नीता अंबानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम के लिए नए टैलेंट्स की खोज की और हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया। नीता अंबानी के मुताबिक, IPL में हम सभी के पास एक निश्चित बजट होता है, जिसके लिए हर टीम एक फिक्स रकम खर्च कर सकती है, इसलिए हमें प्रतिभाओं को लाने के नए तरीकों के बारे में सोचना पड़ा।
दुबले-पतले लड़कों की आंखों में दिखा जुनून…
नीता अंबानी ने बताया- मैं हर रणजी ट्रॉफी मैच और घरेलू क्रिकेट मैचों को देखने जाती थी। एक दिन मेरी टीम के कुछ लोग 2 युवा और दुबले-पतले लड़कों को कैंप में ले आए। मैंने उनसे बात की तो उन्होंने कहा- तीन साल से उन्होंने मैगी-नूडल्स के अलावा कुछ नहीं खाया, क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे। हालांकि, उन लड़कों में मैंने वो जुनून और भूख देखी, जिसमें कुछ बड़ा करने की चाहत थी। वे दोनों लड़के कोई और नहीं हार्दिक और क्रुणाल पांड्या थे। नीता अंबानी के मुताबिक, 2015 में मैंने नीलामी में हार्दिक पांड्या को 10 हजार अमेरिकी डॉलर (8.5 लाख रुपए) में खरीदा था और आज वो मुंबई इंडियंस टीम के कैप्टन हैं।
यूजी चहल की आधी से ज्यादा संपत्ति ले जाएगी धनश्री वर्मा? एलिमनी का नियम क्रिकेटर पर पड़ेगा भारी
पिता ने पहचाना बेटों का टैलेंट
वर्तमान में हार्दिक पांड्या भले ही विश्व क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन उनका शुरुआती जीवन काफी मुश्किलों भरा रहा। हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या एक छोटी कार फाइनेंस बिजनेस के मालिक थे। खुद एक क्रिकेट फैन होने की वजह से उन्होंने अपने बेटों के भीतर छुपे क्रिकेटर्स और टैलेंट को पहचाना और दोनों को अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए हौसला बढ़ाया।
दूसरों से बल्ला मांगकर खेलना पड़ा
हार्दिक-क्रुणाल पांड्या के पास क्रिकेट किट खरीदने तक के पैसे नहीं थे। पड़ोसी मुहल्लों में जाकर दोनों भाई क्रिकेट टूर्नामेंट खेलते थे, मैच जीतने पर उन्हें 200 रुपये मिलते थे। हार्दिक पांड्या ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि नाश्ते और डिनर में उन्हें सिर्फ मैगी नूडल्स खाकर गुजारा करना पड़ता था। कई बार उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से बल्ला मांगकर भी खेलना पड़ता था।
मुंबई इंडियंस में आते ही चमकी किस्मत
हार्दिक पांड्या को नीता अंबानी की IPL टीम मुंबई इंडियंस ने 2013 में खरीदा और इसके बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर ही नहीं देखा। मुंबई इंडियंस ने पहली बार हार्दिक को 2015 के आईपीएल में अपनी टीम में शामिल किया और मैच खेलने का मौका दिया। आईपीएल पांड्या ब्रदर्स के लिए सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। बाद में वो टीम इंडिया का हिस्सा भी बन गए।
ये भी पढ़ें
'मेंहदी किसके नाम की है,' धनश्री वर्मा की तस्वीरों ने फिर मचाया बवाल, फैंस देख पूछने लगे सवाल
'पाकिस्तान को कूटने की तैयारी,' ऋषभ पंत ने किया स्पेशल बल्ले का चयन, फैन ने कह दी बड़ी बात