Gold-Silver Today: दिवाली पर 9000 रुपए टूटी चांदी, जानें कितना सस्ता हुआ सोना
Gold-Silver Price Today: दिवाली का दिन सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी लेकर आया। IBJA के मुताबिक, 24 कैरेट शुद्ध सोना 2854 रुपए टूटकर 1,26,730 रुपए पहुंच गया। वहीं, चांदी भी 9,130 रुपए सस्ती होकर 1,60,100 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

सोने का ऑलटाइम हाई कितना?
17 अक्टूबर को सोने ने अपना ऑलटाइम हाइएस्ट बनाया था। इस दौरान 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 1,29,584 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गई थी।
चांदी का ऑलटाइम हाइएस्ट कितना?
वहीं, चांदी की बात करें तो 14 अक्टूबर को चांदी 1,78,100 रुपए के ऑल टाइम हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गई थी। हालांकि, तब से अब तक ये 18,000 रुपए टूटकर 1,60,000 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी है।
साढ़े 9 महीने में कितना महंगा हुआ सोना?
2025 की बात करें तो इस साल साढ़े 9 महीने में सोना 50,000 रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है। 31 दिसंबर 2024 को सोना 76,162 रुपए था, जो अब 1,26,730 रुपए हो चुका है।
इस साल अब तक कितनी महंगी हुई चांदी?
चांदी ने तो सोने को भी पीछे छोड़ दिया है। 2025 में अब तक चांदी 74,000 रुपए प्रति किलो से भी ज्यादा महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को चांदी की कीमत 86017 रुपए थी, जो अब 1.60 लाख रुपए प्रति किलो हो चुकी है।
दिवाली पर अलग-अलग शहरों में सोने का भाव
20 अक्टूबर को दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,30,840 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, मुंबई में 1,30,690 रुपए, अहमदाबाद में 1,30,740 रुपए, जयपुर में 1,30,840 रुपए, पटना में 1,30,740 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास हैं।
अगले कुछ महीनों में 1.50 लाख पहुंच सकता है सोना
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ती सोने की डिमांड के चलते अगले कुछ महीनों में इसकी कीमत 1.50 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच सकती हैं।
क्यों महंगा हो रहा सोना?
विशेषज्ञों के मुताबिक सोने की बढ़ती कीमतों के पीछे सबसे बड़ी वजह दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों द्वारा की जा रही इसकी खरीदारी है। इसके अलावा जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते भी लोग बुरे वक्त में सोने में निवेश करते हैं, जिसके चलते इसका डिमांड बढ़ती जा रही है।