Gold: साढ़े 4 महीने में कितना महंगा हुआ सोना, क्या अभी खरीदने का सही मौका
पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 19 मई को 24 कैरेट वाले शुद्ध सोने की कीमत 93,785 पहुंच गई। सोने के हाइएस्ट लेवल की बात करें तो 21 अप्रैल को ये 99,100 रुपए था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
पिछले कुछ दिनों से सोने में नरमी
सोने की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से नरमी देखी जा रही है। सोमवार 19 मई को 24 कैरेट शुद्ध सोना 93,785 रुपए के आसपास रहा।
कैरेट के हिसाब से क्या है सोने की कीमत
कैरेट के हिसाब से देखें तो 18 Carat गोल्ड की कीमत 70,339 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 20 कैरेट सोना 85,907 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास बना हुआ है।
2025 में अब तक कितना महंगा हुआ Gold
2025 में अब तक यानी साढ़े 4 महीने में सोना करीब 17600 रुपए महंगा हो चुका है। 1 जनवरी को सोना 76162 रुपए था, जो अब 93785 रुपए प्रति 10 ग्राम हो चुका है।
2024 में कितने बढ़े थे सोने के दाम
2024 की बात करें तो 1 जनवरी को गोल्ड 63352 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वहीं 31 दिसंबर तक इसके दाम बढ़कर 76162 रुपए पहुंच गए थे। यानी बीते साल सोना 12810 रुपए महंगा हुआ।
अगले कुछ दिनों में सस्ता हो सकता है Gold
एक्सपर्ट्स की मानें तो अगले कुछ दिनों में सोने के भाव और कम हो सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अगर सोना 2875 से 2950 डॉलर प्रति औंस के आसपास पहुंचता है, तो भारत में इसके दाम 87000 रुपए तक गिर सकते हैं।
क्यों आ सकती है सोने में गिरावट
सोने की कीमतों में नरमी की सबसे बड़ी वजह ये है कि फेड रिजर्व की ओर से अब ब्याज दरों में कटौती के संकेत बिल्कुल खत्म हो चुके हैं।
ग्लोबल लेवल पर कम हुआ Gold का असर
इसके अलावा जियो-पॉलिटिकल टेंशन घटने की वजह से ग्लोबल लेवल पर सोने का असर कम हुआ है। खासकर भारत-पाकिस्तान के बीच हालात काफी हद तक सामान्य हो चुके हैं।
सोने में अलग-अलग लेवल पर कर सकते हैं खरीदारी
ऐसे में जो निवेशक गोल्ड खरीदने का मन बना चुके हैं, वो अगले एक हफ्ते से 10 दिन में कुछ खरीदारी कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर सोना 90,000 के नीचे आता है तो इसमें और बॉइंग की जा सकती है।