Gold: खुशखबरी..हफ्ते भर में कितना सस्ता हुआ सोना, क्या अभी और आएगी गिरावट
Gold Price Today: पिछले एक हफ्ते के दौरान सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के साथ ही घरेलू मार्केट में भी सोने की कीमतों में गिरावट आई है। आनेवाले समय में Gold के दाम कुछ और कम हो सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
हफ्तेभर में कितना सस्ता हुआ Gold
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, बीते शुक्रवार यानी 23 मई को 24 कैरेट गोल्ड का रेट 95,471 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, बीते शुक्रवार यानी 30 मई को ये 95,360 रुपए पहुंच गया।
कैरेट के हिसाब से गोल्ड का रेट
24 कैरेट गोल्ड 95,360 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 93,070 रुपये, 20 कैरेट गोल्ड 84,870 रुपये और 18 कैरेट गोल्ड 77,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
2025 में अब तक कितना महंगा हुआ सोना
2025 में 1 जनवरी को सोने की कीमत 76162 रुपए थी, जो अब 95,360 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। यानी पिछले 5 महीने में सोना 19198 रुपए महंगा हो चुका है।
2024 में कितना महंगा हुआ Gold
2024 की बात करें तो 1 जनवरी को सोने की कीमत 63352 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो 31 दिसंबर को 76162 रुपए पहुंच गया। यानी एक साल में सोना 12810 रुपए महंगा हुआ।
MCX पर कितना सस्ता हुआ सोना
वहीं, MCX पर बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 5 अगस्त की एक्सपायरी वाले सोने की कीमत 568 रुपये की गिरावट के साथ 95,891 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
MCX पर सोने की कीमत
इससे पिछले शुक्रवार यानी 23 मई को 10 ग्राम सोने का भाव MCX पर 97,341 रुपये चल रहा था। इस हिसाब से देखें तो एक हफ्ते में सोने की कीमत 1450 रुपये प्रति 10 ग्राम तक कम हुई है।
सोने में आ सकती है अभी और गिरावट
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने की कीमतों में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है। जियो-पॉलिटिकल टेंशन कम होने के साथ ही टैरिफ पर अभी क्लियरिटी न होने से सोना और टूट सकता है।
87000 रुपए तक टूट सकता है Gold
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अगर सोना 2875 से 2950 डॉलर प्रति औंस के आसपास पहुंचता है, तो भारत में इसकी कीमत 87000 रुपए तक गिर सकती है।