सार

शेयर बाजार में गिरावट के बीच एक्सपर्ट्स ने तीन स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह दी है। इन शेयरों में अच्छी तेजी की उम्मीद है और अभी ये अपने हाई लेवल से काफी सस्ते में मिल रहे हैं।

Future Stocks : सोमवार, 10 फरवरी को एक बार फिर शेयर बाजार (Share Market) का मूड उखड़ा-उखड़ा नजर आया। सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली। कई बड़े स्टॉक्स लुढ़क गए। इस बीच मार्केट एनालिस्ट्स ने तीन शेयर को अपनी पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इनमें जबरदस्त तेजी आने की उम्मीद है। ये शेयर अपने निवेशकों की मौज करा सकते हैं। तीनों अच्छे-खासे डिस्काउंट पर मिल रहे हैं और इनके पोटेंशियल भी स्ट्रॉन्ग हैं। देखें लिस्ट...

1. Sobha Share Price Target 

रियल एस्टेट कंपनी शोभा लिमिटेड ने पिछले ही हफ्ते अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। उसका नेट प्रॉफिट करीब 44% और रेवेन्यू में 76% बढ़ा है। शानदार रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल इस पर बुलिश हैं। इसमें बाय रेटिंग मेंटेन करते हुए टारगेट प्राइस 2,400 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव (Sobha Share Price) 1,197 रुपए से करीब दोगुना है। सोमवार, 10 फरवरी को इस शेयर में 7% तक की गिरावट आई है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने भी इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,100 रुपए रखा है। इस स्टॉक का ऑल टाईम हाई लेवल 2,180 रुपए है। इसका 52 वीक लो लेवल 1,110 रुपए है। अभी यह शेयर करीब 45 परसेंट तक सस्ता मिल रहा है।

शोभा लिमिटेड शेयर में क्यों आएगी तेजी 

ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि शोभा लिमिटेड ने मुंबई रियल एस्टेट में एंट्री ले ली है। जहां 1 एकड़ की जमीन मीडियम टर्म डेवलपमेंट पाइपलाइन में शामिल किया गया है। FY25 के 9 महीनों में कंपनी ने 4.7msf प्रोजेक्ट्स लॉन्चकिए हैं, जबकि चौथी तिमाही में 4.3msf पर लॉन्चिंग की तैयारी भी कंपनी कर रही है। कंपनी मैनेजमेंट ने FY25 के लिए पहले 8,500 करोड़ की बुकिंग अपडेट की थी, जिसे घटाकर 6,500 करोड़ कर दिया गया है।

80 पैसे वाला शेयर ₹84 के पार! यूं ही नहीं कहते मल्टीबैगर का बादशाह 

2. LIC Share Price Target 

बीमा सेक्टर सरकारी कंपनी LIC के दिसंबर तिमाही नतीजों में Annualised Premium Equivalent और वैल्युएबल न्यू बिजनेस में गिरावट आई है लेकिन VNB मार्जिन में तिमाही दर तिमाही सुधार भी हुआ। जिसे देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने शेयर का टारगेट प्राइस 1,085 रुपए दिया है। अभी शेयर 807.55 रुपए के रेंज में ट्रेड कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म JP Morgan ने LIC पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है। इस शेयर का टारगेट 1,115 रुपए दिया है, जो पहले 1,075 रुपए पर था। वहीं, ब्रोकरेज फर्म CITI ने बाय रेटिंग देते हुए टारगेट 1,385 रुपए से घटाकर 1,180 रुपए कर दिया है। Goldman Sachs ने न्यूट्रल रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस घटाकर 900 रुपए कर दिया है, जो पहले 970 रुपए था।

3. Sun Tv Network Price Target 

काव्या मारन की कंपनी सन टीवी नेटवर्क के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म CLSA ने Hold रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 766 रुपए से घटाकर 670 रुपए कर दिया है। सन टीवी के तीसरी तिमाही के स्टैंडअलोन रेवेन्यू 7.9 अरब रहा है, जो साल-दर-साल करीब 10% तक कम है। कंपनी के रिजल्ट बाजार की अपेक्षाओं से कमजोर हुआ है। इसकी मुख्य वजह CLSA ने अपनी रिपोर्ट में कमजोर विज्ञापन रेवेन्यू में गिरावट बताई है। सोमवार, 10 फरवरी को शेयर करीब 4% गिरकर 605.95 रुपए पर बंद हुआ।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

सस्ता है पर अच्छा है! 2 रुपए के शेयर ने 50 हजार को बनाया 1 करोड़ 

 

मल्टीबैगर किंग! 5 साल में 137 गुना रिटर्न, खरीदने वालों की तो लग गई लॉटरी