Freelancing vs Small Business: फ्रीलांसिंग और स्मॉल बिजनेस दोनों के अपने-अपने फायदे हैं। एक में कम रिस्क और फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है, जबकि दूसरे में लॉन्ग टर्म बड़ा स्केल और ज्यादा कमाई पॉसिबल है। सही ऑप्शन कई फैक्टर्स पर डिपेंड करता है।

Freelance vs Business: आज के समय में लोग अपने करियर और इनकम के लिए सिर्फ जॉब तक सीमित नहीं हैं। बहुत से लोग अपने हुनर और आइडियाज से फ्रीलांसिंग या स्मॉल बिजनेस की ओर बढ़ रहे हैं। लेकिन अक्सर सवाल ये आता है कि दोनों में से कौन सा विकल्प आपके लिए बेस्ट है और क्यों? आइए एकदम सिंपल भाषा में समझते हैं...

काम का फ्रीडम और फ्लेक्सिबिलिटी

फ्रीलांसिंग में आप खुद अपना बॉस होते हैं। आप तय करते हैं कि कब, कहां और कैसे काम करना है। यही कारण है कि फ्रीलांसिंग में काम का समय पूरी तरह आपके ही कंट्रोल में होता है। वहीं, स्मॉल बिजनेस में शुरुआत में आपको क्लाइंट्स, कर्मचारियों और ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभालनी पड़ती है। काम की जिम्मेदारी ज्यादा होती है, इसलिए फ्लेक्सिबिलिटी थोड़ी कम होती है।

इनकम की संभावनाएं

फ्रीलांसिंग में शुरुआती समय में इनकम स्थिर नहीं होती, लेकिन जैसे-जैसे क्लाइंट बेस बढ़ता है, आप महीने में अच्छी कमाई कर सकते हैं। स्मॉल बिजनेस में शुरुआती इन्वेस्टमेंट के बाद इनकम का स्केल बड़ा हो सकता है। अगर बिजनेस सफल हुआ, तो फ्रीलांसिंग के मुकाबले कमाई बहुत ज्यादा हो सकती है।

रिस्क और इन्वेस्टमेंट

फ्रीलांसिंग में इन्वेस्टमेंट बहुत कम होता है। आपको सिर्फ लैपटॉप, इंटरनेट और कुछ टूल्स की जरूरत होती है। रिस्क कम है, लेकिन इनकम की लिमिट भी आपके स्किल्स और टाइम पर निर्भर करती है। स्मॉल बिजनेस में शुरुआत में ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है। जैसे स्टाफ, लोकेशन, प्रोडक्ट या सर्विस डेवलपमेंट। रिस्क ज्यादा होता है, लेकिन सफल होने पर रिटर्न भी बड़ा होता है।

स्किल्स और एक्सपर्टीज

फ्रीलांसिंग में आपको अपनी खुद की स्पेशल स्किल्स पर निर्भर होना पड़ता है। जैसे ग्राफिक डिजाइन, कंटेंट राइटिंग, डिजिटल मार्केटिंग या प्रोग्रामिंग। स्मॉल बिजनेस में आपको मैनेजमेंट, सेल्स और मार्केटिंग जैसे स्किल्स भी सीखने पड़ते हैं। बिजनेस चलाने के लिए सिर्फ टेक्निकल स्किल ही काफी नहीं होती।

लॉन्ग टर्म ग्रोथ और स्केल

फ्रीलांसिंग में आपका ग्रोथ लिमिटेड हो सकता है, क्योंकि आप अपनी मेहनत और समय पर डिपेंड रहते हैं। स्मॉल बिजनेस में आप स्टाफ हायर और मार्केट एक्सपेंड करके ब्रांड बना सकते हैं। यानी लॉन्ग टर्म में ग्रोथ के चांसेस ज्यादा है।

फ्रीलांसिंग या स्मॉल बिजनेस आपके लिए क्या बेस्ट है?

एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर आप कम रिस्क और ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी चाहते हैं, तो फ्रीलांसिंग सही है। अगर आप बड़ा स्केल, ब्रांड बनाना और लॉन्ग टर्म इनकम चाहते हैं, तो स्मॉल बिजनेस बेस्ट है। आप चाहें तो फ्रीलांसिंग से शुरुआत करके धीरे-धीरे स्मॉल बिजनेस में एक्सपेंड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- गांव की रसोई से लाखों की कमाई! सिर्फ ₹2 लाख में शुरू करें पापड़ का बिजनेस

इसे भी पढ़ें- घर से शुरू करें Nykaa-Lakme जैसा ब्रांड, नेल पॉलिश बिजनेस से हर साल कमाएं लाखों!