Flipkart Big Billion Days 2025: फ्लिपकार्ट सेल की शुरुआत 23 सितंबर से होने वाली है। Plus और Black मेंबर्स को 22 सितंबर से अर्ली एक्सेस मिलेगा। मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन पर बंपर डील्स। AI टूल्स और 10 मिनट डिलीवरी का मजा लें।
Big Billion Sale Date: फेस्टिव सीजन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल 2025 लेकर आती है। इस बार सेल की शुरुआत 23 सितंबर से होगी। अगर आपने Flipkart Black या फिर प्लस मेंबरशिप ले रखी है तो अर्ली एक्सेस के तहत सेल का मजा 22 सितंबर से उठाया जा सकेगा। इस दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और होम एप्लायंस पर ऑफर भी मिलेंगे। Flipkart का कहना है कि इस बार सेल को खास बनाने की तैयारी की गई है। वहीं, ग्राहकों तक फास्ट डिलीवरी पहुंचाने के लिए Flipkart Minutes तीन हजार से ज्यादा पिनकोड पर उपलब्ध रहेगा।
Big Billion Days 2025 में क्या होगा खास ?
Flipkart के वाइस प्रेसिडेंट ग्रोथ और मार्केटिंग, प्रतीक शेट्टी ने कहा कि बिग बिलियन डेज भारत में त्योहार जैसा है, जो लोगों की खुशी और सेलिब्रेशन की भावनाओं को एक साथ जोड़ता है। हम हर साल इसे बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं। इस बार भी ग्राहकों को नया एक्सपीरियंस मिलेगा। वहीं, सेल को बेहतरीन बनाने के लिए बहुत तैयारियां की गई है।
- 19 शहरों में तीन हजार पिन कोड के साथ Flipkart Minutes 10 मिनट डिलीवरी देगा
- Flipkart Plus, Black मेंबर्स को एक्सक्लूसिव ऑफर्स और रिवॉर्ड
- मोबाइल,इलेक्ट्रॉनिक, फैशन, ब्यूटी और बेबी केयर समेत कई प्रोडक्ट्स पर बंपर डील
- Super Money ऐप से पेमेंट करने पर डिस्काउंट ऑफर
- Flipkart Axis Bank और SBI क्रेडिट कार्ड से कैशबैक ऑफर्स
- नो कॉस्ट EMI और इंस्टा EMI कार्ड से आसान खरीदारी का मौका
- SuperCoins पर 10X बूस्ट और CoinBank ऑफर्स
ये भी पढ़ें- Flipkart Sale में होगी महाबचत ! S24 Ultra पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, जानें डील डिटेल
Flipkart Big Billion Sale AI टूल्स
इस बार सेल के दौरान ग्राहकों को एक से बढ़कर एआई टूल्स भी मिलेंगे, जो शॉपिंग को आसान और बेहतर बनाएंगे। AI बेस्ड सर्च,वीडियो कॉमर्स कंटेंट और Creatorhood के जरिए इंटरएक्टिव शॉपिंग,फास्ट डिलीवरी के लिए एड्रेस इंटेलिजेंस और न्टू टेक सपोर्ट और सेलर्स के लिए आसान ऐप और नए टूल्स लाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Google Gemini Saree Prompt: बिना मेकअप पाएं 90s मूवी वाला लुक, ट्राई करें ये 3 प्रॉम्ट
Flipkart Sale 2025 शॉपिंग टिप्स
अगर आप भी सेल के दौरान सामान खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले से मनपसंद चीजों को कार्ट या विशलिस्ट कर लें। ऐसे में सेल के दौरान प्रोडक्ट ढूंढने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। कुछ डील सीमित समय के लिए होती हैं, ऐसे में नोटिफिकेशन ऑन करके रखें और कोई भी चीज खरीदने से पहले अतिरिक्त डिस्काउंट जरूर चेक करें।