सार
EPFO Latest News: ईपीएफओ लाया है नई सुविधा! अब फेस ऑथेंटिकेशन से खुद जेनरेट करें UAN. उमंग ऐप से आधार वेरिफाई करें और पाएं अपना यूएएन तुरंत।
EPFO Face Authentication Technology: डिजिटल सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अब कर्मचारियों को फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी के जरिए सीधे UAN जेनरेट करने की सुविधा देगा। ईपीएफओ ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जेनरेट करने और उसे एक्टिवेट करने के लिए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। इससे अब करोड़ों मेंबर्स को कॉन्टैक्टलेस, सुरक्षित और पूरी तरह से डिजिटल सर्विसेज मिलेंगी।
उमंग ऐप के इस्तेमाल से बना सकेंगे अपना UAN
कर्मचारी अब उमंग ऐप का इस्तेमाल करके आधार फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) का इस्तेमाल करके खुद ही अपना UAN बना सकते हैं। यह प्रक्रिया उन पुराने EPFO सदस्यों के लिए भी मददगार है, जिनके पास UAN तो है, लेकिन उन्होंने इसे एक्टिवेट नहीं किया है। ऐसे सदस्य भी अब उमंग ऐप के ज़रिए आसानी से अपना UAN एक्टिवेट कर सकते हैं।
अब तक क्या थी प्रॉसेस?
अब तक UAN बनाने की जिम्मेदारी नियोक्ता (Employer) की होती थी। वे कर्मचारी का पूरा डेटा EPFO को भेजते थे, जो आधार से वेरीफाई होता था। लेकिन कई बार इसमें कुछ गलतियां हो जाती थीं, जिससे बाद में परेशानी होती थी। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में बनाए गए 1.26 करोड़ UAN में से सिर्फ 35% ही एक्टिवेट हो सके। ऐसे में कर्मचारियों को बाद में दिक्कतें आती थीं।
UMANG ऐप से कैसे बना पाएंगे अपना UAN
कोई भी नियोक्ता इस प्रॉसेस के जरिये अपने नए कर्मचारी के लिए UAN बना सकता है
1. सबसे पहले प्लेस्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
2. AadhaarFaceRD App भी डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
3. अब उमंग ऐप खोलें। अब UAN Allotment and Activation को सिलेक्ट करें।
4. अब आधार नंबर और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
5. सहमति देने के लिए चेकबॉक्स पर टिक करें।
6. अब OTP से वेरिफिकेशन करें।
7. अब कैमरा चालू रखें। लाइव फ़ोटो लें। जब बॉर्डर ग्रीन हो जाए, तो फ़ोटो कैप्चर ओके है।
8. अब फोटो का मिलान आधार डेटाबेस से किया जाएगा और सफल मिलान के बाद UAN SMS के ज़रिए भेजा जाएगा।
9. UAN जेनरेट होने के बाद अपने आप एक्टिवेट हो जाएगा। कर्मचारी UAN कार्ड को उमंग ऐप या मेंबर पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।
फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के फायदे
• फेस ऑथेंटिकेशन द्वारा 100% आधार और यूजर वेरिफिकेशन सुनिश्चित किया जाता है।
• सभी डेटा सीधे आधार से लिया जाता है, किसी मैनुअल एंट्री की जरूरत नहीं पड़ती है।
• मोबाइल नंबर का मिलान आधार से जुड़े नंबर से किया जाता है।
• UAN जनरेट और एक्टिवेट एक ही बार में होता है।
• कर्मचारी खुद UAN जनरेट कर सकता है। इससे एम्प्लॉयर पर निर्भरता खत्म हो जाती है।
• कर्मचारी E-UAN कार्ड डाउनलोड कर सकता है और जॉइनिंग के समय नियोक्ता को जमा कर सकता है।
• EPFO की सभी सेवाओं का तुरंत उपयोग किया जा सकता है। जैसे पासबुक देखना, KYC अपडेट करना, क्लेम करना आदि।