सार

28 फरवरी को EPFO की बैठक में पीएफ ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान संभव। 7 करोड़ से ज़्यादा पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर।

बिजनेस डेस्क। बजट में सैलरीड क्लास को 12 लाख रुपए तक की आमदनी पर टैक्स छूट का ऐलान करने के बाद सरकार अब नौकरीपेशा लोगों को एक और तोहफा देने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरवरी महीने के आखिरी दिन यानी 28 तारीख को EPFO के सेट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक होनेवाली है। इसमें पीएफ में जमा रकम पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान किया जा सकता है।

28 फरवरी को हो सकता है PF ब्याज पर बड़ा फैसला

28 फरवरी को होने वाली ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम मंत्री करेंगे। इसमें इंप्लॉयर एसोसिएशन और ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में पीएफ को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है, जिसके तहत प्रोविडेंट फंड पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ाया जा सकता है।

बजट पर किया कंगाल! अब करेगा मालामाल..क्यों उड़ने को तैयार है रेल Stock

2023-24 में क्या थी पीएफ पर ब्याज दर 

बता दें कि 2022-23 में सरकार ने पीएफ खाते में मिलने वाले ब्याज की दर बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत की थी। वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 में एक बार फिर इसमें इजाफा करते हुए इसे 8.25 प्रतिशत कर दिया था। माना जा रहा है कि इस बार भी सरकार नौकरीपेशा लोगों को राहत देते हुए ब्याज दर बढ़ा सकती है। हालांकि, ये कितनी बढ़ेगी इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

7 करोड़ से ज्यादा पीएफ खाता धारक

फिलहाल EPFO के पास 7 करोड़ से ज्यादा अकाउंट होल्डर्स हैं। 2023-24 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, 7.37 करोड़ खाताधारक हैं। वहीं, ईपीएफओ के पेंशन फंड में पैसा जमा करने वालों की संख्या भी लगभग 8 लाख हो चुकी है। बता दें कि 2025 में सरकार पीएफ का पैसा निकालने के लिए ATM कार्ड जैसी सर्विस शुरू करने की तैयारी में है। इसके लिए PF खाताधारकों को एटीएम कार्ड की तरह दिखने वाला एक स्पेशल कार्ड जारी किया जाएगा, जिसकी मदद से लोग एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे। शुरुआत में इससे एक तयशुदा रकम ही विदड्रॉ की जा सकेगी।

ये भी देखें : 

कैसे पहचानें मल्टीबैगर शेयर! वो फॉर्मूला जो रखता है करोड़पति बनाने का दम

शेयर नहीं लॉटरी! 47 रुपए वाले Stock ने 2 साल में बनाया करोड़पति