सार
जल्द ही आप UPI के जरिए EPF निकासी कर पाएंगे। EPF के पैसे निकालना मिनटों का काम रह जाएगा। EPF के पैसे GPay, PhonePe, Paytm से मिनटों में निकाल पाएंगे।
EPF Withdrawal: कई बार कर्मचारियों को बार-बार क्लेम खारिज होने के चलते EPF (Employees Provident Fund) में जमा पैसे निकालने में परेशानी होती है। 2024 में जारी EPF एनुअल रिपोर्ट के अनुसार 2023 में हर तीन EPF फाइनल स्टेटमेंट क्लेम्स में से एक को अस्वीकार कर दिया गया।
EPF के पैसे निकालने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और तेज बनाने के लिए केंद्र सरकार इसे UPI से जोड़ने जा रही है। ऐसा होने पर आप अपने पैसे UPI की मदद से मोबाइल फोन से निकाल पाएंगे। यह नया फीचर EPF सदस्यों को अपनी बचत के पैसे GPay, PhonePe और Paytm जैसे UPI प्लेटफॉर्म से निकालने की अनुमति देगा।
मई या जून 2025 तक UPI से EPF के पैसे निकालने की सुविधा होगी शुरू
Financial Times की रिपोर्ट के अनुसार, इस समय EPFO (Employees Provident Fund Organisation) NPCI (National Payments Corporation of India) के साथ यह फीचर लॉन्च करने को लेकर विचार कर रहा है। मई या जून 2025 तक इस फीचर के लॉन्च होने की उम्मीद है।
EPF के पैसे निकालने में नहीं लगेगा समय
जनवरी 2025 में केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था कि एटीएम निकासी सहित EPFO 3.0 पहल इस साल जून तक लागू होने की उम्मीद है। UPI-आधारित EPF निकासी शुरू होने से कर्मचारियों को कई लाभ होंगे। उन्हें अपने बचत के पैसे तक तत्काल पहुंच मिलेगी। इस समय EPF के पैसे निकालने में 23 दिन लगते हैं। नया फीचर लॉन्च होने के बाद यह काम मिनटों में हो जाएगा। इससे इमरजेंसी की स्थिति में तत्काल पैसे की जरूरत पूरी हो पाएगी। नए प्रोसेस के शुरू होने से पैसे कि निकासी आसानी से हो सकेगी। इससे पारदर्शिता भी आएगी। EFPO 3.0 के लागू होने से ग्राहक नियमित बैंक खाते की तरह ही अपनी बचत निकाल सकेंगे।