बिना लॉगिन-बिना पासवर्ड, अब टैक्स भरना हुआ और भी आसान, जानें कैसे
अब Income Tax भरना हुआ आसान। CBDT ने लॉन्च किया नया ई-पे टैक्स पोर्टल, जिससे आप बिना लॉगिन और पासवर्ड के घर बैठे टैक्स भर सकते हैं। जानें पूरा प्रोसेस और इसके फायदे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अब इनकम टैक्स भरने का प्रॉसेस हुआ आसान
अब इनकम टैक्स भरने का प्रॉसेस और आसान हो गया है। भारत सरकार के ई-पे टैक्स पोर्टल के जरिए आप फटाफट ऑनलाइन टैक्स भर सकेंगे। खास बात है कि यहां यूजरनेम या पासवर्ड की भी कोई जरूरत नहीं।
टैक्स भरें अब मोबाइल के जरिए
भीड़भाड़ वाले बैंकों की लंबी कतारें अब इतिहास हो जाएंगी। घर पर चाय पीते हुए मोबाइल पर टैक्स भरना अब बिल्कुल वैसा ही है जैसे ऑनलाइन शॉपिंग करना। बसटैक्सपेयर्स को ई-पे टैक्स पोर्टल के जरिए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
पहला कदम–आफिशियल वेबसाइट पर जाएं
ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचते ही आपकेा ई-पे टैक्स का साफ-सुथरा और यूजर फ्रेंडली विकल्प दिखाई देगा। एक क्लिक करके आपको ई-पे टैक्स आप्शन का चुनाव करना होगा।
पैन और मोबाइल नंबर से लॉगइन
पैन और मोबाइल नंबर दर्ज करते ही ओटीपी के जरिए वेरीफिकेशन होता है। इसके बाद आपको एडवांस टैक्स या फिर इनकम टैक्स में से किसी एक का चुनाव करना होगा। यहां से आपकी टैक्स जर्नी और भी स्पष्ट हो जाती है।
जरूरी जानकारी का सरल फॉर्म
क्लासिक टैक्स फॉर्म्स की जटिलता से दूर, अब टैक्स फॉर्म है सीधा, सरल और समझने योग्य। सिर्फ आवश्यक जानकारी भरें और आगे बढ़ें। अब आप PAY NOW का पेमेंट आप्शन देखें। पेमेंट के लिए भी आपको कई विकल्प मिलेंगे। उनमें डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, NEFT/RTGS या पेमेंट गेटवे शामिल है।
पेमेंट क्लिक करते ही–स्लीप सीधे ई-मेल और SMS में
जैसे ही आप PAY NOW पर क्लिक करते हैं, चंद सेकंड में ही आपके फोन और ईमेल पर पेमेंट की पुष्टि और डिजिटल स्लीप आ जाती है। ई-पे टैक्स पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ उन छोटे व्यापारियों को मिलेगा, जो अब बिना किसी एजेंट या काउंटर के अपना टैक्स खुद भर सकते हैं।