अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। 4 लाख करोड़ के बजट बिल से शुरू हुआ विवाद महाभियोग की मांग तक पहुंच गया है। आखिर क्या है इस विवाद के पीछे की पूरी कहानी।
Trump vs Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क के बीच बढ़ती दूरियों ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। दोनों के बीच तीखी तकरार से Tesla के शेयर करीब 10% तक लुढ़क गए। ट्रंप और मस्क के बीच क्यों बढ़ी दूरियां जानते हैं इसकी वजह।
वजह नंबर 1 - 4 लाख करोड़ का बजट बिल
ट्रंप और एलन मस्क में तकरार की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी सरकार का 4 लाख करोड़ रुपए का खर्च और टैक्स बिल है। इस बिल को लेकर एलन मस्क ने ट्रंप पर 'डिरेंजमेंट सिंड्रोम' का आरोप लगाया और कहा कि उनका विरोध स्वार्थी था। उन्होंने ट्रंप को इनग्रेटिट्यूड यानी कृतघ्न शख्स बताया।
वजह नंबर 2 - ट्रंप के बिल से क्यों नाराज है मस्क
ट्रंप का कहना है कि मस्क इस बिल से इसलिए नाराज हैं, क्योंकि इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद पर मिलने वाला टैक्स बेनिफिट खत्म हो जाएगा। वहीं, मस्क ने कहा कि इससे ट्रंप अमेरिका को कर्ज की गुलामी में फंसाना चाहते हैं।
वजह नंबर 3 - डोनाल्ड ट्रंप ने बिल को अच्छा बताया
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने टैक्स बिल को बड़ा और बताया, जबकि मस्क ने इसे घिनौना करार दिया। मस्क यहीं नहीं रुके और उन्होंने इसकी जमकर आलोचना की। इसके बाद ट्रंप ने इस पर नाराजगी जताई।
वजह नंबर 4 - मस्क बोले अमेरिका को दिवालिया कर रहे ट्रंप
मस्क ने X पर अमेरिकी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने सांसदों से बात करें। ट्रंप अमेरिका को दिवालिया करना चाहते हैं, जो ठीक नहीं है। इस बिल को तत्काल खत्म करें।
वजह नंबर 5 - ट्रंप बोले- हमारे बीच अच्छा रिश्ता था, लेकिन..
एलन मस्क को जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा- हमारे बीच कभी अच्छा रिश्ता था, लेकिन अब इसकी गुंजाइश कम ही बची है। ट्रंप बोले- मुझे मस्क के बर्ताव पर हैरानी हो रही है।
वजह नंबर 6 - मेरे बिना चुनाव नहीं जीत सकते ट्रंप
एलन मस्क ने ट्रंप को जवाब देते हुए कहा- ट्रंप चाहे कितनी भी बड़ी बातें कर लें, लेकिन सच्चाई ये है कि वो मेरे बिना चुनाव नहीं जीत सकते थे। इसका परिणाम ये होता कि डेमाक्रेट्स एक बार फिर सत्ता में होते।
वजह नंबर 7 - ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की मांग का समर्थन
ट्रंप और मस्क का झगड़ा तब चरम पर पहुंच गया, जब एलन मस्क ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने की मांग का समर्थन किया। कुल मिलाकर नीतिगत टकराव, आपसी विश्वास में कमी और व्यावसायिक हितों के चलते दोनों की पुरानी यारी टूट गई और ये रिश्ता सार्वजनिक झगड़े में बदल गया।