सार

Gillette India ने डिविडेंड का ऐलान किया है। निवेशकों को हर शेयर पर बंपर मुनाफा होगा। अगर रिकॉर्ड डेट तक आपके पास कंपनी के शेयर हैं तो डिविडेंड पा सकते हैं।

Dividend Stock : शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बीच निवेशकों को खुशखबरी मिली है। Gillette India ने डिविडेंड का ऐलान किया है। मतलब अगर आपके पास कंपनी का शेयर है तो बैठे-बिठाए कमाई होगी। कारोबारी साल 2025 के दिसंबर तिमाही के नतीजे में कंपनी का मुनाफा और आय दोनों बढ़ा है। नतीजे आने के बाद शेयर में गिरावट आई है। सोमवार,10 फरवरी को Gillette India का शेयर 1.77% गिरकर 8,751 रुपए पर बंद हुआ। आइए जानते हैं कंपनी कितना डिविडेंड देगी और रिकॉर्ड डेट क्या है...

Gillette India का रिजल्ट

 दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 21% बढ़कर 126 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है, जो पिछले कारोबारी साल की इसी तिमाही में 104 करोड़ रुपए था। कंपनी की आय 7% बढ़कर 686 करोड़ रुपए पहुंच गई है,जो पिछले साल 640 करोड़ थी। कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) भी बढ़कर 183 करोड़ हो गया है, जो पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में यह 157 करोड़ रुपए था। पिछले साल की दिसंबर तिमाही में मार्जिन 24.5% थी, जो बढ़कर 26.7% पर पहुंच गई है।

मल्टीबैगर किंग! 5 साल में 137 गुना रिटर्न, खरीदने वालों की तो लग गई लॉटरी 

Gillette India : डिविडेंड का ऐलान 

दिसंबर तिमाही के नतीजों के लिए हुए बोर्ड बैठक में शेयरहोल्डर्स को 65 रुपए प्रति शेयर देने का ऐलान किया गया है। 10 रुपए प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 65 रुपए का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19, फरवरी 2025 है। मतलब अगर इस तारीख तक आपके पास कंपनी का शेयर है तो हर शेयर पर आपके 65 रुपए पक्के हो जाएंगे। डिविडेंड के पैसे 7 मार्च 2025 तक निवेशकों को कर दिया जाएगा। इससे पहले 18 मई 2017 को 154 रुपए प्रति शेयर का कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड दिया था।

Gillette India Share 

10 फरवरी को शेयर 8,751 रुपए पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 10,652.10 रुपए है, जो इसने 25 नवंबर 2024 को बनाया था। इसका 52 वीक लो 6,191 रुपए है। पिछले 6 महीने में शेयर 11% से ज्यादा बढ़ चुका है। एक साल में शेयर 31% का रिटर्न दे चुका है। इस कंपनी का मार्केट कैप 28.5 हजार करोड़ रुपए है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

80 पैसे वाला शेयर ₹84 के पार! यूं ही नहीं कहते मल्टीबैगर का बादशाह 

 

सस्ता है पर अच्छा है! 2 रुपए के शेयर ने 50 हजार को बनाया 1 करोड़