सार

भारत में एक ऐसी 'दुकान' है, जहां ग्रॉसरी का सामान मिलता है। इस स्टोर में हर समय कस्टमर्स की भीड़ रहती है। हर घंटे इसकी कमाई पौने तीन लाख रुपए होती है। इसके मालिक के पास अकूत पैसा है।

बिजनेस डेस्क : क्या आप जानते हैं देश में ऐसा कौन सा 'दुकान' है, जहां हर घंटे 2.5 लाख से भी ज्यादा कमाई होती है, हर समय कस्टमर्स की भीड़ लगी रहती है? ज्यादातर लोगों का जवाब नहीं ही होगा। यह शॉप किसी और की नहीं बल्कि दिग्गज बिजनेसमैन, इन्वेस्टर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) का है, जिसे हम डी-मार्ट (DMart) के नाम से जानते हैं। डीमार्ट देश की सबसे बड़ी सुपर मार्केट स्टोर्स की चेन चलाती है। 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में इसके 365 स्टोर्स हैं। लेकिन सिर्फ एक स्टोर में एक घंटे की कमाई ही पौने तीन लाख के आसपास है। आइए जानते हैं डीमार्ट का टर्नओवर और राधाकिशन दमानी के सक्सेस की कहानी...

डीमार्ट का पहला स्टोर कब खुला था 

राधाकिशन दमानी ने डीमार्ट का पहला स्टोर 2002 में मुंबई के पवई इलाके में कियाथा। इसमें दाल-चावल से लेकर तेल जैसे किराना सामान मिलते थे। ये ग्रॉसरी सामान काफी सस्ते में होने की वजह से लोगों की पसंद बनते चले गए। डीमार्ट लगातार अपने स्टोर्स को बढ़ा रहा है। ऑनलाइन डिलीवरी पर भी फोकस कर रहा है। कंपनी हर साल 40 से 60 नए स्टोर खोलने का प्लान लेकर चल रही है।

DMart की हर घंटे की कमाई कितनी है 

राधाकिशन दमानी देश के रिटेल किंग हैं। उनके स्टोर डीमार्ट में रोजमर्रा की चीजें मिलती हैं। इसका पूरा नाम दमानी मार्ट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त वर्ष 24 में डीमार्ट का रेवेन्यू 49,533 करोड़ रुपए था, जो सिर्फ 365 स्टोर्स से आया था। डीमार्ट के हर स्टोर से रोजाना 37 लाख की सेल हुई है। इस तरह हर घंटे 2.7 लाख रुपए की कमाई हुई है। इस तरह सिर्फ डीमार्ट के एक स्टोर से ही राधाकिशन दमानी हर घंटे 2.5 लाख रुपए से ज्यादा कमा रहे हैं।

डीमार्ट फाउंडर राधाकिशन दमानी की कहानी 

भारत के बिग-बुल और दिग्गज इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को गुरु मानने वाले राधाकिशन दमानी को 'RD' नाम से भी जाना जाता है। उन्हें व्हाइट कपड़े पहनना काफी पसंद है, इस वजह से 'मिस्टर व्हाइट एंड व्हाइट' नाम से भी फेमस हैं। उनकी रिटेल स्टोर कंपनी के सफल होने की वजह से उन्हें रिटेल किंग भी कहा जाता है। दुनिया के अमीरों में शामिल दमानी ने 80 के दशक में शेयर मार्केट में 5,000 रुपए लेकर आए थे। आज उनकी नेटवर्थ मौजूदा समय में 161,187 करोड़ रुपए है।

DMart Share Price राधाकिशन दमानी की कंपनी 

डीमार्ट ने साल 2017 में शेयर बाजार (Share Market) में डेब्यू किया था, तब से अब तक इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर Avenue Supermarts Ltd नाम से हैं। सोमवार, 10 मार्च को मामूली बढ़त के साथ 3,601 रुपए पर बंद हुए।