सार

Dream 11 CEO Net Worth : क्रिकेट मैच शुरू होते ही लाखों-करोड़ों लोग ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाने लगते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस क्रिकेट फैंटसी कंपनी के मालिक कौन है, उनकी कमाई और नेटवर्थ कितनी है?

Dream 11 Owner : इन दिनों इंडिनय प्रीमियम लीग (IPL) का क्रेज क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। मैच के बीच-बीच में टीवी पर ऐड भी आता है। इनमें से एक ऐड आपने भी देखा होगा, जिसमें आमिर खान-रणबीर कपूर और अलग-अलग क्रिकेट प्लेयर Dream 11 पर आमिर 11 vs रणबीर 11 की बात कहते हैं और लास्ट में कहते हैं 'आपकी टीम में कौन?' क्रिकेट फैंस के लिए ड्रीम 11 कोई नहीं चीज नहीं है। यह देश की पहली क्रिकेट फैंटसी कंपनी, गेमिंग यूनिकॉर्न है। आप भी इस पर अपनी टीम बनाते होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि जिस Dream 11 पर लाखों-करोड़ों कमाने के दावे किए जाते हैं, उसका मालिक कौन है, उनकी कमाई कितनी है?

Dream 11 के ओनर कौन हैं 

ड्रीम 11 फैंटसी कंपनी के ओनर और CEO हर्ष जैन (Dream 11) हैं। उनका बचपन मुंबई में बीता। 10वीं तक की पढ़ाई करने के बाद 11-12वीं के लिए UK चले गए। इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया से ग्रेजुएशन किया। उन्हें शुरू से ही स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी रही। दोस्तों के साथ फुटबॉल और क्रिकेट खेला करते थे।

Dream 11 का आइडिया कैसे आया 

हर्ष जैन जब अमेरिका में इंजीनियरिंग कर रहे थे, तब उनपर फुटबॉल का खुमार छाया था। वहां वो फैंटसी फुटबॉल खेलता करते थे। जब भारत में IPL की शुरुआत हुई, तब उनके दिमाग में ड्रीम 11 का आइडिया आया। इस आइडिया को उन्होंने अपने बचपन के दोस्त भावित सेठ के साथ शेयर किया। इसके बाद दोनों ने मिलकर Dream 11 की शुरुआत की। भावित कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) हैं और ऑपरेशन का काम देखते हैं। जबकि हर्ष जैन टेक, प्रोडक्ट, डिजाइन और मार्केटिंग का काम संभालते हैं।

क्रिकेट फैंटसी में नंबर 1 है Dream 11 

Dream11 ने भारत में फैंटेसी स्पोर्ट्स में टॉप पर है। क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल हर गेम में ऐप नंबर-1 है। कई यूजर्स का दावा है कि वे असली खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस के हिसाब से पॉइंट्स और पैसे जीतते हैं। साल 2016 में इस ऐप पर सिर्फ 2 मिलियन यूजर्स थे, जो आज बढ़कर 220 मिलियन से भी ज्यादा हो गए हैं।

हर्ष जैन की नेटवर्थ कितनी है 

ड्रीम 11 के मालिक हर्ष जैन के पास आज पैसा और लग्जरी लाइफ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ करीब 5,500 करोड़ रुपए है। Dream 11 के बढ़ते क्रेज के साथ उनकी कमाई भी उसी रफ्तार से बढ़ रही है। वह यंगस्टर्स से कहते हैं कि कभी हार नहीं मानना चाहिए, सपनों को भी नहीं छोड़ना चाहिए, बस लगे रहनने के साथ 'नेवर गिव अप' वाले एटीट्यूड से काम करते रहना चाहिए।