5 Credit Card Mistakes to Avoid: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आज हर जगह होता है, लेकिन हर खर्च के लिए इसका यूज सही नहीं है। कुछ जगह या कुछ समय अपने कार्ड का इस्तेमाल न करना ही सही माना जाता है।ऐसा करके बड़ी फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स और कर्ज से बच सकते हैं।
Credit Card Use Dos and Don'ts: आज क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है। चाहे रेस्तरां में बिल भरना हो, टिकट बुकिंग करनी हो, जिम जॉइन करना हो या OTT सब्सक्राइब करना हो, क्रेडिट कार्ड हर किसी की जरूरत बन गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर तरह के खर्चों के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना सही नहीं है? खासकर अगर आप अपनी क्रेडिट यूटिलाइजेशन को 30% से कम रखना चाहते हैं या आप समय पर बिल चुकाने में ढील देते हैं, तो कुछ कंडीशन में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आपके लिए रिस्की हो सकता है। इस आर्टिकल में जानिए कब क्रेडिट कार्ड का यूज नहीं करना चाहिए और क्यों?
जब क्रेडिट लिमिट के करीब हों
अगर आपका कुल क्रेडिट लिमिट 5 लाख रुपए है और आपने पहले ही 4.5 लाख रुपए खर्च कर लिया है, तो नए खर्च करने से पहले अपने बकाया बिल को चुकाना सबसे बेहतर है। लिमिट के करीब खर्च करने से क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है और ब्याज भी बढ़ सकता है।
कैश जैसे ट्रांजैक्शन में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें
ATM से कैश निकालना या कैश-इक्विवेलेंट ट्रांजैक्शन करने के लिए कार्ड का इस्तेमाल करना बिलकुल भी सेफ नहीं है। आगर आपको तुरंत कैश चाहिए, तो डेबिट कार्ड या बैंक ट्रांसफर का इस्तेमाल करें।
जब पूरा बैलेंस चुकाने का इंतजाम न हो
अगर आपके पास महीने के अंत तक पूरा बैलेंस चुकाने के लिए रिसोर्स नहीं हैं, तो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल टालना ही बेहतर है। सिर्फ मिनिमम पे करना भी सही नहीं है। खर्च करने से पहले कुछ महीनों तक बचत करें और फिर प्लान के साथ खर्च करें।
बड़ी खरीदारी बिना प्लानिंग
बड़े बिल या महंगी चीजें बिना पे-ऑफ प्लानिंग के खरीदना क्रेडिट कार्ड से बचें। ऐसा करना आपकी फाइनेंशियल हेल्थ के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि हमेशा तय करें कि कब और कैसे आप पूरी रकम चुका पाएंगे।
संदिग्ध वेबसाइट्स पर ट्रांजैक्शन करने से बचें
कुछ फर्जी या सुरक्षित न दिखने वाली वेबसाइट्स पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना जोखिम भरा हो सकता है। ऐसी वेबसाइट्स पर भूलकर भी अपने कार्ड की डिटेल्स न डालें या पेमेंट न करें। सिर्फ भरोसेमंद और सिक्योर वेबसाइट्स पर ही कार्ड का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें-क्रेडिट कार्ड से बैलेंस ट्रांसफर करना चाहिए या नहीं?
इसे भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड से ग्रॉसरी शॉपिंग में करें धुआंधार बचत, जानें 5 स्मार्ट ट्रिक्स
