- Home
- Business
- Money News
- म्यूचुअल फंड पर उठाना है लोन? जानें कितना देना पड़ेगा ब्याज, कितना मिलेगा पैसा
म्यूचुअल फंड पर उठाना है लोन? जानें कितना देना पड़ेगा ब्याज, कितना मिलेगा पैसा
बिजनेस डेस्क: म्यूचुअल फंड में पैसा लगाया है तो लोन आसानी से पा सकते हैं। Mutual Fund से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस और ब्याज लिया जाता है। इसलिए जब भी म्यूचुअल फंड से लोन लेने की प्लानिंग करें तो उससे पहले इसके बारें में सबकुछ जान लेना ही समझदारी है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

म्यूचुअल फंड लोन क्या है
म्यूचुअल फंड पर लोन लेने के बदले आपको अपनी म्यूचुअल फंड यूनिट्स को गिरवी रखना पड़ता है। इससे कम समय के लिए पैसों की जरूरत पूरी हो जाती है। इससे बेकार पड़े म्यूचुअल फंड निवेश का भी आपको फायदा मिल जाता है।
म्यूचुअल फंड लोन क्यों फायदेमंद
म्यूचुअल फंड लोन का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि पर्सनल लोन की तुलना में म्यूचुअल फंड पर जो कर्ज लिया जाता है, उसकी ब्जाज दर काफी कम होती है।
म्यूचुअल फंड पर कितना लोन ले सकते हैं
इक्विटी म्यूचुअल फंड पर अगर लोन लेते हैं तो नेट एसेट वैल्यू का 50 प्रतिशत तक लोन प्राप्त कर सकते हैं। जबकि फिक्स्ड इनकम वाले म्यूचुअल फंड्स पर लोन नेट एसेट वैल्यू का 70-80 प्रतिशत तक मिल जाता है।
म्यूचुअल फंड पर लोन लेने के लिए क्या करना होगा
अगर आप म्युचुअल फंड पर लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए किसी बैंक या वित्तीय संस्था से कॉन्टैक्ट करना पड़ेगा। कई जगह ऑनलाइन आवेदन के जरिए भी ये सुविधा मिल जाती है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बेहद आसान होती है। इससे लोन जल्दी और आसानी से मिल जाता है।
म्यूचुअल फंड पर लोन का ब्याज कितना है
पर्सनल लोन के मुकाबले म्यूचुअल फंड लोन सस्ता पड़ता है. वर्तमान में SBI का पर्सनल लोन 11.00 फीसदी के ब्याज दर से शुरू होता है। जबकि एसबीआई म्यूचुअल फंड पर लोन की ब्याज दर सिर्फ 8.50% से शुरू होती है। दूसरें बैंकों और वित्तीय संस्थाओं में भी इसी तरह का ब्याज दर है।
इसे भी पढे़ं
FD से भी शानदार हैं LIC म्यूचुअल फंड की 5 स्कीम, 10 साल में ही कर दिया मालामाल !