सार
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का 3.0 पहला पूर्ण बजट 1 फरवरी, 2025 को पेश किया। इस बजट में गरीब, युवा, स्वास्थ्य, नारियों और नवाचार पर फोकस किया गया है। साथ ही विकसित भारत बनाने पर पुरजोर ध्यान देने की बात कही गई है। जानते हैं बजट में अब तक हुए 10 बड़े ऐलान क्या हैं।
1- पीएम धन धान्य कृषि योजना
पीएम धन धान्य कृषि योजना के तहत देशभर के उन 100 जिलों को कवर किया जाएगा, जहां प्रोडक्शन कम है। इस योजना का लाभ देशभर के 1.7 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा।
2- दालों की पैदावार बढ़ाने पर फोकस
अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा। इसके लिए स्पेशल मिशन चलाया जाएगा। केंद्र की एजेंसियां 4 साल में तुअर, उड़द, मसूर खरीदेंगी।
3- कपास मिशन
कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन। इससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत होगा।
4- किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाई गई
किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की जाएगी। सस्ते ब्याज पर किसानों को 5 लाख तक का कर्ज मिलेगा।
5- बिहार में मखाना बोर्ड
बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। सब्जी, फल की पैदावार बढ़ाने के लिए राज्यों के साथ मिलकर योजना चलाई जाएगी। इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा होगा।
Budget 2025: किसानों के लिए बड़ी सौगात, क्या है ‘पीएम धन धान्य कृषि योजना’
6- छोटे उद्योगों को स्पेशल क्रेडिट कार्ड
छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। पहले साल 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे।
7- MSME क्रेडिट गारंटी कवर 5 करोड़ रुपये से बढ़कर 10 करोड़
सूक्ष्म उद्यमों के लिए MSME क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया जाएगा, जिससे अगले पांच वर्षों में अतिरिक्त 1.5 लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट मिलेगा।
8- बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा
वित्त मंत्री ने बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए। राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान की जाएगी। ये पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे। मिथिलांचल में पश्चिमी लागत नहर परियोजना भी इसमें शामिल है।
9- मछली पालन के लिए ऐलान
वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा कि सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों और उच्च समुद्रों में मछली पालन क्षेत्र की पैदावार को बनाए रखने के लिए एक सक्षम ढांचा लाएगी। मेक इन इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए विनिर्माण मिशन नीति समर्थन और विस्तृत ढांचे के माध्यम से छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को कवर करेगा।
10- IIT पटना का होगा विस्तार
आईआईटी की कैपेसिटी बढ़ी है। 5 आईआईटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा। इसके अलावा IIT पटना का विस्तार किया जाएगा।
ये भी देखें :
Budget 2025: किसान क्रेडिट कार्ड क्या है, जिस पर अब 5 लाख तक लोन मिलेगा?
बजट 2025: शिक्षा और रोजगार में क्या है खास? जानिए बड़ी घोषणाएं