सार

बजट 2025 में टैक्सपेयर्स को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। सरकार इनकम टैक्स को लेकर दो नए बदलावकर सकती है। इससे मीडियम और हाई सैलरी वालों को फायदा हो सकता है।

बिजनेस डेस्क : फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का लेखा-जोखा पेश कर सकती हैं। इसमें टैक्सपेयर्स को बड़ी खुशखबरी मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार बजट में टैक्स से जुड़े दो अनाउंसमेंट हो सकते हैं। दोनों ही बदलाव न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) में हो सकते हैं। सरकार इस तरह की छूट से इकोनॉमी को बूस्ट करने का प्लान बना रही है। इससे लोगों के हाथ में ज्यादा पैसा पहुंचेगा और बाजार में कैश फ्लो बढ़ेगा। आइए जानते हैं इस बजट में टैक्स भरने वालों को कौन-कौन से तोहफे सरकार दे सकती है...

1. स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट 

मौजूदा समय में न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट 75,000 रुपए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार इस लिमिट को बढ़ाकर 1 लाख करने का प्लान बना रही है। पिछले बजट में भी स्टैंडर्ड डिडक्शन 50,000 रुपए से बढ़ाकर 75,000 रुपए तक कर दिया था। अगर इस बार भी ऐसा हुआ तो टैक्सपेयर्स को अपनी इनकम से 1 लाख रुपए तक टैक्स छूट पा सकेंगे हैं। इससे उनकी टैक्सेबल इनकम कम होगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा सैलरीड पर्सन और पेंशनर्स को मिलेगा। इससे टैक्सपेयर्स के पास ज्यादा पैसा बचेगा।

आपकी सैलरी पर नहीं लगेगा 1 रुपए भी टैक्स! बजट में मिल सकती है खुशखबरी

2. टैक्स स्लैब का दायरा 

बजट (Budget 2025) में सरकार न्यू टैक्स रिजीम में 20% के टैक्स स्लैब का दायरा बढ़ा सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक 12 से 15 लाख रुपए की इनकम पर 20% टैक्स लगता रहा है लेकिन अब इसकी लिमिट बढ़ाकर 20 लाख रुपए तककी जा सकती है। इस बदलाव से मीडियम और हाई इनकम वाले टैक्सपेयर्स को सबसे ज्यादा बेनिफिट्स होगा। इससे कम टैक्स देना पड़ेगा।

कब तक आएगी ऑफिशियल जानकारी 

बजट 2025 में टैक्स से जुड़े बदलाव की संभावनाएं हैं लेकिन इसका अंतिम फैसला PMO ही लेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, वित्त मंत्रालय की तरफ से इसे लेकर एक रिपोर्ट सौंपी गई है। जिसके मुताबिक ओल्ड टैक्स रिजीम को विड्रॉ करने के लिए न्यू टैक्स सिस्टम को ज्यादा अट्रैक्टिव बनाना जरूरी है। इसके लिए मौजूदा टैक्स छूट का दायरा बढ़ाना होगा।

इसे भी पढ़ें 

Union Budget 2025: किसके नाम है सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड 

Union Budget 2025: कोई 35 दिन तो कोई 5 माह, जानें सबसे कम समय वाले वित्त मंत्री