सार

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म ने कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है, जो अगले 15 दिनों में पोजिशनल ट्रेडर्स को बंपर रिटर्न दे सकते हैं।

बिजनेस डेस्क : हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार, 24 जनवरी को शेयर बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स 329 अंक गिरकर 76,190 और निफ्टी 113 अंक की गिरावट के साथ 23,092 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी-50 के 31 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। बाजार के सेंटिमेंट्स को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए कुछ स्टॉक्स चुने हैं, जो आने वाले 15 दिनों में जोरदार रिटर्न दे सकते हैं। देखें लिस्ट...

15 दिन में पैसा बनाने वाले स्टॉक्स

1. इंडियन होटल्स शेयर प्राइस टारगेट 

एक्सिस डायरेक्ट ने होटल्स एंड रिसॉर्ट्स कंपनी इंडियन होटल्स को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस (Indian Hotels Share Price Target) 838 रुपए और स्टॉपलॉस 770 रुपए बताया है। शुक्रवार, 24 जनवरी को शेयर 779 रुपए पर बंद हुआ।

2. पर्सिस्टेंट सिस्टम्स शेयर प्राइस टारगेट 

आईटी कंपनी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर पर भी एक्सिस डायरेक्ट बुलिश हैं। इस शेयर में बाय रेटिंग देते हुए 6,819 रुपए का टारगेट (Persistent Systems Share Price Target) दिया है। इस पर 6,287 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है। शुक्रवार को शेयर 1.60% बढ़कर 6,388.45 रुपए पर बंद हुआ।

ये है असली मल्टीबैगर स्टॉक! महज छह महीने में 1000% से ज्यादा रिटर्न

3. कोरोमंडल इंटरनेशनल शेयर प्राइस टारगेट 

फर्टिलाइजर कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशन के शेयर को 15 दिनों के लिए खरीदना है। एक्सिस डायरेक्ट ने शेयर का टारगेट प्राइस (Coromandel International Share Price Target) 1,974 रुपए दिया है। इस पर 1,810 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। 24 जनवरी को शेयर 1,820 रुपए पर बंद हुआ।

4. केनेस टेक्नोलॉजी शेयर प्राइस टारगेट 

एक्सिस डायरेक्ट ने इंडस्ट्रियल प्रोडक्टस कंपनी केनेस टेक पर दांव लगाने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिए इस शेयर का टारगेट (Kaynes Tech Share Price Target) 6,045 रुपए दिया है। इस पर 5,660 रुपए का स्टॉपलॉस लगना है। शुक्रवार को शेयर 5,623.40 रुपए पर बंद हुआ।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

एज इज जस्ट अ नंबर! दादाजी ने इन 3 शेयर से कमा डाले 100 करोड़ 

 

शेयर या अजूबा..? सिर्फ 2 रुपए कीमत, रिटर्न अमेजिंग