सार
बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच तीन शेयर जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं। इन स्टॉक्स में ब्रोकरेज हाउस को फ्यूचर नजर आ रहा है। आने वाले समय में इनमें अच्छी ग्रोथ आने की उम्मीद है।
बिजनेस डेस्क : स्टॉक मार्केट (Share Market) वोलाटाइल बना हुआ है। पिछले कुछ समय से बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी सात महीने के निचले स्तर पर आ गया है। शुक्रवार, 24 जनवरी को निफ्टी 23,092 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान कई बड़े स्टॉक्स में भी गिरावट देखने को मिली। यह सीजन तिमाही रिजल्ट का भी है। कई कंपनियों के अच्छे रिजल्ट आए हैं। जिसे देखते हुए ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज ने तीन शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है, जो आने वाले समय में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। देखें लिस्ट...
1. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड
शेयर ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज ने एचपीसीएल शेयर (HPCL Share) को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस (Hindustan Petroleum Corporation Share Price) 480-500 रुपए दिया है। शुक्रवार, 24 जनवरी को यह शेयर 2.72% की गिरावट के साथ 352.25 रुपए पर बंद हुआ। इस हिसाब से इससे करीब 42% तक का मुनाफा मिल सकता है।
HPCL शेयर में क्यों आएगी तेजी
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि एचपीसीएल का परफॉर्मेंस बाजार की उम्मीदों से भी बेहतर रहा है। अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 तक रिफाइनरियों ने अब तक का सबसे ज्यादा 18.53 MMT उत्पादन किया है, जो पिछले साल की तुलना में 12.4% तक ज्यादा है। सालाना आधार पर मार्केटिंग वॉल्यूम में भी 8% की ग्रोथ आई है, जो आने वाले समय में कंपनी के अच्छे फ्यूचर के संकेत हो सकते हैं।
अंडररेटेड शेयर ने गर्दा उड़ा दिया! 8 रुपए से पहुंचा 800 पार, रिटर्न WOW
2. गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट शेयर
एसबीआई सिक्योरिटी ने दूसरा शेयर गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को चुना है। इस शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस (Godrej Consumer Product Share Price Target ) 1,671 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 1,130 रुपए पर है। यहां से 48 तक की तेजी आ सकती है।
क्या है अनुमान
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के तिमाही नतीते कमजोर रहे हैं। साबुन कैटेगरी को हाई इनपुट कॉस्ट इंफ्लेशन तक का सामना करना पड़ा है। इस वजह से वॉल्यूम में गिरावट और प्राइस ग्रोथ जारी रहेगी, क्योंकि कंपनी कीमतें बढ़ाती रहेगी। अगली तिमाही के लिए ओवरऑल आउट अलर्ट मोडपर हैं। ऐसे में अगर अभी पोर्टफोलियो में शेयर है तो होल्ड कर सकते हैं। हालांकि, शॉर्ट टर्म में स्टॉक में दबाव भी रह सकता है, जिसका असर दिख भी रहा है।
3. अंबर एंटरप्राइजेज शेयर
हाउस होल्ड अप्लायंस अंबर एटरप्राइजेस के शेयर पर SBI सिक्योरिटीज ने दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट (Amber Enterprises Share Price Target) 8400-9200 रुपए दिया है। 24 जनवरी को यह शेयर 6,979 रुपए पर बंद हुआ। यहां से 31% से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है।
क्या है अनुमान
ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, अंबर एंटरप्राइजेस लिमिटेड ने 3QFY25 में शानदार प्रदर्शन किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन के लिए FY25E रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस भी 45% से 55% कर दिया गया है। कंपनी देश में RAC और नॉन-RAC सेगमेंट में इलेक्ट्रॉनिक्स वैल्यू चेन से फायदा कमा रही है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
जैसा नाम, वैसा काम...अडानी का सिर्फ एक शेयर लगाएगा पैसों का अंबार!
हर शेयर पर ₹2500 का मुनाफा, रिटर्न देने में सबका बाप! क्या आपके पास है ये स्टॉक