सार
एक सोलर स्टॉक में गुरुवार, 30 जनवरी को जबरदस्त उछाल आया। बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए। अभी यह शेयर अपने हाई लेवल से करीब 60% तक सस्ता मिल रहा है।
बिजनेस डेस्क : एक सोलर पावर स्टॉक (Solar Power Stock) भौकाल मचा रहा है। गुरुवार, 30 जनवरी को इसमें जबरदस्त तेजी आई, जिससे निवेशकों की चांदी हो गई। एक ऑर्डर के दम पर कंपनी के स्टॉक रॉकेट बन गए। ये शेयर केपीआई ग्रीन एनर्जी सोलर पावर कंपनी (KPI Green Energy Share) का है। एक ऑर्डर के दम पर आज 5% के अपर सर्किट के साथ 350 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है। बता दें कि अभी भी ये शेयर अपने हाई लेवल से करीब 60% नीचे चल रहा है।
KPI Green Energy Share : तेजी आने का कारण
बुधवार, 29 जनवरी को केपीआई ग्रीन एनर्जी ने ओडिशा सरकार के साथ रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बनाने की डील की। जिसका असर गुरुवार को शेयर पर देखने को मिला। दोपहर 2 बजे तक शेयर (KPI Green Energy Share Price) 5% की उछाल के साथ 349.85 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 6 महीने में शेयर हाई लेवल से 60% तक टूट चुका है।
केपीआई ग्रीन एनर्जी का ऑर्डर
KPI Green Energy को कोल इंडिया (Coal India) से 300 MW के सोलर पीवी प्लांट को डेवलप और मेंटेन करने के लिए डील की है। कंपनी अगले पांच सालों के लिए ऑपरेशन्स एंड मेंटिनेंस का काम भी मिला है। इस प्रोजेक्ट को गुजरात के खावड़ा सोलर पार्क में डेवलप करेगी। ये ऑर्डर 1,311.4 करोड़ रुपए है। इसे नवंबर 2025 तक पूरा करना है। कंपनी का कहना है कि 2030 तक 10 GW की कैपेसिटी डेवलप करने का टारगेट लेकर चल रही है।
होगा पैसा ही पैसा! ब्रोकरेज फर्म ने दी इस एनर्जी शेयर में दांव की सलाह
क्या करती है KPI Green Energy
केपीआई ग्रीन एनर्जी पावर जेनरेशन कंपनी है, जो सोलर और हायब्रिड पावर सेगमेंट में वर्क करती है। कंपनी पावर प्लांट डेवलप, कंस्ट्रक्ट, ओन, ऑपरेट एंड मेंटेन का काम करती है। ये इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर और कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर्स के तौर पर काम करती है। कंपनी की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 507 MW और कंपनी के पास 3,071 करोड़ का लैंड बैंक है।
कंपनी में दिग्गजों का निवेश
केपीआई ग्रीन एनर्जी में FIIs की हिस्सेदारी करीब 9% है। इनमें मॉर्गन स्टैनली, गोल्डमैन सैश, बैंक ऑफ अमेरिका, सिटी, HSBC ग्रुप ने निवेश किया है। घरेलू निवेशकों (DIIs) में मोतीलाल ओसवाल, SBI जनरल इंश्योरेंस का निवेश है। अगस्त 2024 में इस शेयर ने 745 रुपए का हाई लेवल बनाया था।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
बैटरी स्टॉक में दांव लगाओ, दबाकर कमाओ! नोट कर लें टारगेट
छोड़िए महंगे शेयरों का चक्कर, ₹100 वाला ये शेयर ही बना देगा मालामाल!