सार

एक सरकारी शेयर ने जोरदार रिटर्न के दम पर पांच साल में निवेशकों को मालामाल बना दिया है। एक समय शेयर 600 रुपए के भी पार पहुंच गया था, हालांकि, इन दिनों गिरावट है लेकिन नया ऑर्डर मिलने के बाद इसमें फिर तेजी आ सकती है।

बिजनेस डेस्क : 5 साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न देने वाला सरकारी शेयर (PSU Stock) एक बार फिर भागने को तैयार दिख रहा है। एक बड़े ऑर्डर के बाद निवेशकों की नजर एक बार फिर इस शेयर पर है। यह शेयर नवरत्न रेलवे पीएसयू RVNL है। जिसे पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) से एक नया प्रोजेक्ट मिला है। शुक्रवार, 29 नवंबर को स्टॉक मार्केट (Stock Market) बंद होने के बाद कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। 5 साल पहले इस शेयर की कीमत करीब 24 रुपए थी,जो आज 400 रुपए के भी पार पहुंच चुका है। आइए जानते हैं इसके नए ऑर्डर और रिटर्न के बारें में...

RVNL को क्या ऑर्डर मिलेगा

RVNL की रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी पंजाब के सेंट्रल जोन में पैकेज-3 के लिए डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करेगा। इसमें हाई टेंशन और लो टेंशन लाइन बनाना, पॉवर कंजप्शन कम करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बनानेका काम है। इसकी लागत टैक्स सहित 642.56 करोड़ है। 24 महीने यानी दो साल में इस प्रोजेक्ट को पूरा करना है। इससे पहले 26 नवंबर को कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया था कि उसे दक्षिण मध्य रेलवे से परभणी से पर्ली स्टेशन तक 58.06 किलोमीटर तक ट्रैक के डबलिंग के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) मिला है। प्रोजेक्ट 30 महीने में पूरा करना है, जिसकी कुल कॉस्ट जीएसटी सहित 625 करोड़ से भी ज्यादा है।

RVNL Share Price

शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 को कारोबारी सत्र के दौरान RVNL का शेयर 1.71% की गिरावट के साथ 434.95 रुपए पर बंद हुआ। इस साल 2024 में अब तक इस रेलवे पीएसयू के स्टॉक ने 138.98% का रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई 647 रुपए और 52 वीक लो लेवल 162.10 रुपए है। पिछले 6 महीने में ही इसका रिटर्न 15.76% का रहा है।

RVNL Share Return

एक साल में आरवीएनएल के शेयर ने निवेशकों को 163.05% का रिटर्न दिया है। मतलब एक साल में शेयर ने डेढ़ गुना का रिटर्न दिया है। शेयर का पांच साल का रिटर्न देखे तो तब इसकी कीमत 23.65 रुपए थी। इस दौरान निवेशकों को करीब 1,680% का मुनाफा मिला है। मतलब पांच साल पहले इसमें 1 लाख रुपए लगाने वाले निवेशकों का पैसा आज की डेट में करीब 18 लाख रुपए हो गए होते। 52 वीक हाई लेवल 647 रुपए के हिसाब से शेयर की वैल्यू और भी ज्यादा हो गई होती।

RVNL क्या करती है

सरकारी कंपनी RVNL भारतीय रेलवे (Indian Railways) की इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म है, जो रेलवे से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। इस कंपनी को 'नवरत्न'का दर्जा मिला है। साल 2003 में बनी ये कंपनी अब दूसरे देशों के प्रोजेक्ट्स को भी पूरा करती है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

चंद साल में 900% बढ़ा दी दौलत, कमाल का निकला 5 रुपए वाला ये छुटकू शेयर

 

मानो या ना मानो! महज 14 महीने में 27 रुपए के शेयर ने बनाया करोड़पति