सार
एक पीएसयू स्टॉक में 70% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है। दमदार तिमाही नतीजों और बजट में हाउसिंग सेक्टर पर फोकस से शेयर में तेजी के आसार हैं।
बिजनेस डेस्क : एक सरकारी शेयर (PSU Stock) आपको दमदार रिटर्न दे सकता है। इससे करीब 70% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है। इतना ही नहीं बजट (Budget 2025) से भी इसे लेकर अच्छी खबर आ सकती है। दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि इस बार बजट में सरकार हाउसिंग सेक्टर पर फोकस करने के साथ बजट बढ़ा सकती है। जिसका फायदा पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) को मिल सकता है। कंपनी का तिमाही रिजल्ट भी काफी दमदार रहा है, जिसके बाद एक्सपर्ट्स का आउटलुक भी बदला है। जिसका असर फ्यूचर में इस स्टॉक पर देखने को मिल सकता है। देखें शेयर का टारगेट प्राइस...
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का दमदार रिजल्ट
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शुद्ध लाभ 43% बढ़कर 483 करोड़ रुपए पहुंच गया है। पंजाब नेशनल बैंक प्रमोटेड इस NBFC कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 338 करोड़ रुपए का फायदा कमाया था। तीसरी तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 1,943 करोड़ पर पहुंची है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,756 करोड़ रुपए थी। तिमाही में ब्याज आय बढ़कर 1,848 करोड़ हो गई है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,680 करोड़ रुपए थी। दिसंबर तिमाही में कंपनी का ग्रॉस NPA घटकर 1.19% रहा है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.73% था।
छोटा शेयर, बड़ा मैजिक! चंद घंटे में रॉकेट बना ये बैंक स्टॉक, मची लूट
PNB हाउसिंग फाइनेंस शेयर प्राइस टारगेट ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस शेयर पर ओवरवेट रेटिंग बनाते हुए इसका टारगेट प्राइस (PNB Housing Share Price Target) 1,520 रुपए रखा है, जो गुरुवार, 23 जनवरी को 898 रुपए के आसपास खुला है। बुधवार को शेयर 902 रुपए पर बंद हुआ था। इस हिसाब से इस शेयर से 69% तक का रिटर्न मिल सकता है।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में क्यों आ सकती है तेजी
ब्रोकरेज का कहना है कि पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की रिकवरी में सुधार हो रहा है। इसका लोन ग्रोथ भी तेजी से बढ़ रहा है, जो शेयर के लिए पॉजिटिव संकेत हैं। इसके अलावा फंडिंग कॉस्ट में कमी और ट्रांसफॉर्मेशन से ROA में सुधार का फायदा भी मिल सकता है। FY26e के लिए 1.2x P/B वैल्यूएशन आधार पर मजबूत बढ़ोतरी की उम्मीद है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
साइलेंट सुपरस्टॉक! सिर्फ 65 पैसे कीमत, 5 साल में हो गई अंधाधुंध रिटर्न
Blockbuster Stocks: 30 दिन में धूम मचाएंगे 5 शेयर, आपकी पोर्टफोलियो में है क्या?