सार
सरकारी कंपनी के शेयर में गिरावट के बावजूद एक्सपर्ट्स को बड़ी उम्मीद नजर आ रही है। इस शेयर पर शानदार टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि आने वाले समय में शेयर का जलवा देखने को मिल सकता है।
Best PSU Stock : शेयर बाजार के बिगड़े मूड के बीच एक सरकारी शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं। इसमें जबरदस्त तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, 10 फरवरी को शेयर में गिरावट है। यह शेयर हाइड्रोपावर कंपनी NHPC लिमिटेड का है। सोमवार को शेयर (NHPC Share Price) 2% से ज्यादा की गिरावट के साथ 75.67 रुपए पर कारोबार कर रहा है। 77.43 रुपये के पिछले क्लोजिंग के मुकाबले आज शेयर 76.00 रुपए पर खुला
NHPC Share का हाई लेवल
एनएचपीसी शेयर का हाई लेवल यानी 52 वीक हाई 118.40 रुपए है। वहीं, इसका 52 वीक लो लेवल 72.15 रुपए है। अभी यह शेयर अपने उच्च स्तर से काफी नीचे चल रहा है। पिछले कुछ समय से इसमें गिरावट देखी जा रही है। एक साल के दौरान निवेशकों को 6.85 प्रतिशत तक का नुकसान हुआ है। पिछले 6 महीने में शेयर ने -21.97 परसेंट का निगेटिव रिटर्न दिया है। साल-दर-साल में शेयर 7.92% तक नीचे आ चुका है।
80 पैसे वाला शेयर ₹84 के पार! यूं ही नहीं कहते मल्टीबैगर का बादशाह
एनएचपीसी शेयर का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद एनएचपीसी लिमिटेड कंपनी के स्टॉक पर बाय रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस (NHPC Share Price Target) 100 रुपए दिया है। इस शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए पोर्टफोलियो में बनाए रखना है।
NHPC का मार्केट कैप
एनएचपीसी कंपनी का मार्केट कैप (NHPC Ltd Market Cap) सोमवार, 10 फरवरी को घटकर 75,830 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी का P/E यानी प्राइस-टू-अर्निंग रेशो 28.1 है। इस कंपनी पर मौजूदा समय में 34,210 करोड़ का कर्ज है। बावजूद इसके ब्रोकरेज का मानना है कि शेयर आने वाले समय में शानदार रिटर्न दे सकता है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
सस्ता है पर अच्छा है! 2 रुपए के शेयर ने 50 हजार को बनाया 1 करोड़
मल्टीबैगर किंग! 5 साल में 137 गुना रिटर्न, खरीदने वालों की तो लग गई लॉटरी