सार

एक सरकारी बैंक के शेयर को लेकर मार्केट एनालिस्ट्स बुलिश हैं। इस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह शेयर आने वाले समय में बंपर रिटर्न दे सकता है। 

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) के बदलते सेंटीमेंट्स के बीच एक सरकारी बैंक का शेयर (PSU Bank Stock) अंधाधुंध पैसा छाप सकता है। इस शेयर पर कई मार्केट एनालिस्ट्स बुलिश हैं और लॉन्ग टर्म के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। उनका मानना है कि यह स्टॉक आने वाले समय में रिटर्न मशीन बन सकता है और निवेशकों की हर शेयर पर बंपर कमाई हो सकती है। यह शेयर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI का है। जिसके दिसंबर तिमाही नतीजे हाल ही में जारी हुए हैं। इस तिमाही में बैंक का परफॉर्मेंस मिला-जुला रहा है। Q3 रिजल्ट्स के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने इसका बड़ा टारगेट दिया है। शुक्रवार, 7 फरवरी को एसबीआई का शेयर (SBI Share Price) 2.55% की गिरावट के साथ 733 लेवल रेंज में ट्रेड कर रहा है।

SBI का शेयर देगा बंपर रिटर्न

SBI Share Price Target 

ब्रोकरेज फर्म HDFC इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज एसबीआई शेयर पर बुलिश हैं। इसमें BUY रेटिंग रिटेन करते हुए टारगेट 1,050 रुपए दिया है,जो मौजूदा भाव से 40% से भी ज्यादा है। ब्रोकरेज का कहना है कि, एसबीआई की जमा वृद्धि दिसंबर तिमाही में नरम रही है। इसी वजह से CASA रेश्यो गिरकर 37.6% पर आ गया है। हालांकि, एसेट क्वॉलिटी में काफी सुधार हुआ है।

SBI Share का दूसरा टारगेट 

ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने भी इस सरकारी बैंक के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,026 रुपए दिया है। इस तरह निवेशकों को 36 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है।

वाह, वाह! क्या मल्टीबैगर स्टॉक है, ₹1 लाख को बनाया 4 Cr, सिर्फ 5 साल में 

एसबीआई शेयर का तीसरा टारगेट 

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने भी स्टेट बैंक के शेयर पर बाय रेटिंग बरकरार रखी है। इसका टारगेट प्राइस 925 रुपए बताया है। अभी निवेश करने पर शेयर करीब 25% का रिटर्न दे सकता है।

SBI शेयर का चौथा टारगेट प्राइस

IIFL Capital भी एसबीआई के शेयर पर बुलिश हैं। इस पर खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस ब्रोकरेज ने 870 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 18% ज्यादा है। ब्रोकरेज को शेयर में अच्छी ग्रोथ नजर आ रही है।

SBI शेयर का परफॉर्मेंस 

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक का शेयर पिछले कुछ समय से दबाव में नजर आ रहा है। पिछले एक महीने में यह करीब 5% तक टूट चुका है। तीन महीने में इसमें 13% से ज्यादा की कमजोरी देखी गई है। एक साल की तुलना में यह शेयर 10% अपसाइड चल रहा है। इसका 52 वीक हाई लेवल 912 रुपए और 52 वीक लो लेवल 678 रुपए है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

रिस्क का रिवॉर्ड! ₹2 का शेयर 600 पार, पैसा बनाया बेशुमार 

 

शेयर जिसे खरीद छूमंतर होगी टेंशन! 5 साल में दे डाला 170 गुना रिटर्न