सार
एक फार्मा कंपनी ने अपने निवेशकों को तगड़ा डिविडेंड देने का ऐलान किया है। ब्रोकरेज फर्म ने अगले 30 दिनों के लिए इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसमें जबरदस्त तेजी आ सकती है।
बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट से कमाई करनी है तो सिर्फ 30 दिनों के लिए एक फार्मा स्टॉक (Pharma Stock) को पोर्टफोलियो में रख सकते हैं। इस शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। कंपनी ने भी डिविडेंड देने का ऐलान किया है। शुक्रवार, 24 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद टोरेंट फार्मा ने (Torrent Pharma Ltd) तिमाही नतीजे जारी किए हैं। चालू त्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय और मुनाफा दोनों बढ़ा है। इसके साथ ही कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड (Dividend) का तोहफा भी दिया है। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने भी इस शेयर पर 1 महीने के लिए दांव लगाने की सलाह दी है।
टोरेंट फार्मा का परफॉर्मेंस
एक्सचेंज फाइलिंग में फार्मा कंपनी ने जानकारी दी कि तीसरी तिमाही में मुनाफा 13.5% बढ़कर 503 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो एक साल पहले समान तिमाही में 443 करोड़ रुपए था। दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय पिछले साल की समान तिमाही 2,732 करोड़ रुपए से 2.8% बढ़कर 2,809 करोड़ पर पहुंच गया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में EBITDA 5.2% बढ़कर 914 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 869 करोड़ था।
शेयर या अजूबा..? सिर्फ 2 रुपए कीमत, रिटर्न अमेजिंग
कितना डिविडेंड देगी टोरेंट फार्मा
टोरेंट फॉर्मा ने नतीजों के साथ ही निवेशकों को डिविडेंड (Torrent Pharma Dividend) का तोहफा भी दिया है। कंपनी के बोर्ड ने 5 रुपए फेस वैल्यू पर 26 रुपए यानी करीब 520% प्रति शेयर पर अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है, जो 17 फरवरी, 2025 तक डीमैट अकाउंट में आ जाएगा।
टोरेंट फार्मा शेयर की कीमत
1,09,752.93 करोड़ मार्केट कैप वाली टोरेंट फार्मा के शेयर (Torrent Pharma Share Price) शुक्रवार, 24 जनवरी को 3,248.90 रुपए पर बंद हुए। इस साल शेयर 29% से अधिक का रिटर्न दिया है। दो साल में इसका रिटर्न 104% का रहा है।
टोरेंट फार्मा शेयर का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने Torrent Pharma के शेयर को 30 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट (Torrent Pharma Share Price Target) 3,542 रुपए दिया है। इस शेयर का 52 वीक्स हाई 3,589.95 रुपए और लो लेवल 2,415 रुपए है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
एज इज जस्ट अ नंबर! दादाजी ने इन 3 शेयर से कमा डाले 100 करोड़
ये है असली मल्टीबैगर स्टॉक! महज छह महीने में 1000% से ज्यादा रिटर्न