सार
गुरुवार, 23 जनवरी को एक पेनी स्टॉक ने कमाल की ग्रोथ दिखाई है। शानदार तिमाही नतीजों के बाद शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा। इसका रिटर्न धमाकेदार रहा है।
बिजनेस डेस्क : गुरुवार, 23 जनवरी को एक पेनी स्टॉक (Penny Stock) ने धमाल मचा दिया। दो रुपए से भी कम कीमत वाले इस शेयर ने ऐसी दौड़ लगाई कि निवेशकों के चेहरे खिल गए। आलम यह रहा कि पूरे दिन इस छोटे शेयर की खूब चर्चा रही। यह स्टॉक है यामिनी इन्वेस्टमेंट्स कंपनी लिमिटेड (Yamini Investments Company Ltd) का। कंपनी के शानदार तिमाही रिजल्ट के बाद शेयर रॉकेट बन गया और जोरदार रिटर्न दिया।
पेनी स्टॉक ने कर दिया कमाल
गुरुवार को यामिनी इन्वेस्टमेंट्स कंपनी लिमिटेड के शेयर (Yamini Investments Share Price) में जोरदार तेजी देख निवेशक लट्टू हो गए। दिन के कारोबार में इसने 5 परसेंट का अपर सर्किट हिट किया। इस शेयर का पिछला बंद भाव जहां 1.74 रुपए था, जो आज 4.60% की बढ़त के साथ 1.82 रुपए पर बंद हुआ।
यामिनी इन्वेस्टमेंट्स शेयर में क्यों आई तेजी
तिमाही नतीजे शानदार रहने के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखी गई। इस बार कंपनी की ग्रोथ कमाल की रही है। ऑपरेशन से रेवेन्यू में सालाना आधार पर 2,103.51% का इजाफा हुआ है। कंपनी ने अपनी ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को 65 करोड़ से बढ़ाकर 102 करोड़ रुपए करने का भी फैसला किया है।
Blockbuster Stocks: 30 दिन में धूम मचाएंगे 5 शेयर, आपकी पोर्टफोलियो में है क्या?
शेयर का हाई-लो कितना है
यामिनी इन्वेस्टमेंट्स कंपनी लिमिटेड के स्टॉक्स का 52 वीक हाई लेवल 2.62 रुपए और 52 वीक का लो प्राइस 0.79 रुपए है। इस शेयर का ऑल टाइम हाई 71.60 रुपए है और ऑल टाइम लो लेवल 0.19 रुपए है। इसका मार्केट कैप 95 करोड़ रुपए है।
जबरदस्त रहा है परफॉर्मेंस
यामिनी इन्वेस्टमेंट्स कंपनी के शेयरों ने पिछले एक हफ्ते में 19.74 परसेंट का ग्रोथ दिखाया है। एक महीने में 18.95 प्रतिशत शेयर बढ़े हैं। इस साल अब तक इसका रिटर्न 13.75 फीसदी रहा है। एक साल में शेयर 65.45% तक बढ़ चुका है। हालांकि, तीन साल में 34.53% तक टूट भी चुका है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
छोटा शेयर, बड़ा मैजिक! चंद घंटे में रॉकेट बना ये बैंक स्टॉक, मची लूट
साइलेंट सुपरस्टॉक! सिर्फ 65 पैसे कीमत, 5 साल में हो गई अंधाधुंध रिटर्न