सार
बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्मों ने कुछ डिफेंस शेयरों में निवेश की सलाह दी है, जो आने वाले समय में जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं। इन स्टॉक्स के फंडामेंटल्स और आउटलुक काफी मजबूत हैं।
Defence Stocks : शेयर बाजार का मूड इन दिनों तेजी से स्विंग हो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बैक टू बैक फैसले के बाद दुनिया में ट्रेड वार की आशंका बढ़ गई है। दूसरी तरफ दिसंबर तिमाही के नतीजे आ रहे हैं। जिनका असर भारतीय स्टॉक मार्केट (Stock Market) पर दिख रहा है। इस बीच ब्रोकरेज फर्म्स को कुछ स्टॉक्स में दांव लगाने की सलाह दी है, जो आने वाले समय में जबरदस्त परफॉर्म कर सकते हैं। इन शेयरों के फंडामेंटल्स मजबूत और आउटलुक बेहतर हैं। देखें लिस्ट...
1. Bharat Dynamics Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने PSU डिफेंस स्टॉक भारत डायनेमिक्स शेयर पर BUY रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट 1,400 रुपए दिया है। बुधवार, 12 फरवरी को शेयर 1,129.10 रुपए पर बंद हुआ। इस तरह शेयर 23% तक रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, भारत डायनेमिक्स का परफॉर्मेंस Q3FY25 में शानदार रहा है। EBITDA 120% बढ़कर 260 करोड़ रुपए हो गया है, रेवेन्यू 34% बढ़कर 790 करोड़ रुपए पहुंच गया है। कंपनी की अनुमानित ऑर्डर बुक 20,000 करोड़ रुपए है, जिसमें करीब 2,000 करोड़ रुपए एक्सपोर्ट से है। ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में शेयर दमदार प्रदर्शन कर सकता है।
तिजोरी भरनेवाला मल्टीबैगर! 50 Cr का ठेका मिलने के बाद तो रुकने वाला नहीं ये शेयर
2. Mazagon Dock Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स शेयर पर बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 2,757 रुपए दिया है। बुधवार को शेयर 2,192 रुपए पर बंद हुआ। इस तरह शेयर से करीब 26% तक रिटर्न मिल सकता है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 3,140 करोड़है, जो यह साल दर साल के आधार पर 33% तक बढ़ा है। स्टैंडअलोन EBITDA 820 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने हाल ही में 15 एकड़ भूमि अधिग्रहित किया है, जो जहाज बनाने और जहाज मरम्मत सुविधा में विकसित करने के लिए लॉन्ग टर्म कैपेक्स प्लान बना रही है। इससे करीब 4-5 साल में कंपनी की कैपसिटी को करीब दोगुनी हो जाएगी। कंपनी की ऑर्डर बुक 34,900 करोड़ रुपए है। स्कॉर्पीन पनडुब्बियों के 3 फॉलोऑन ऑर्डर के लिए नॉमिनेट किया गया है। पहली पनडुब्बी 6 साल में डिलीवर होने की उम्मीद है, इसके बाद अगले दो सालों में बाकी दो की डिलीवरी की जाएगी। नॉन-डिफेंस मोर्चे पर कंपनी का फोकस जहाज बनाने और हाइब्रिड फेरी, ग्रीन टग जैसे ग्रीन एनर्जी प्लेटफॉर्म पर है, जिससे अच्छी ग्रोथ आ सकती है।
3. Solar Industries Share Price Target
सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 11,207 रुपए से घटाकर 11,000 रुपए कर दिया है। 12 फरवरी को शेयर 8,980 रुपए पर बंद हुआ। इस तरह शेयर 25% का रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही के दौरान रेवेन्यू 38% तक बढ़ा है और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी बढ़कर करीब 26.7% हो गया है। कंपनी की ऑर्डर बुक 7,100 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इसमें 5,000 करोड़ के ऑर्डर तो डिफेंस कैटेगरी से ही हैं। ब्रोकरेज के अनुसार, बड़े डिफेंस प्रोजेक्ट्स के लिए 12,700 करोड़ रुपए कैपेक्स प्लान है। इसे लेकर कंपनी ने साइन किए है। कंपनी को मोस्ट अवेटेड पिनाका ऑर्डर 6,000 करोड़ रुपए का मिला है, जो जबरदस्त हो सकता है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
2 रुपए के पान से बना धनवान! कहानी उस शख्स की जिसने खड़ी कर दी 2500 Cr की कंपनी
बगैर कुछ किए ही सेट हो गई उसकी लाइफ, जिसने खरीदा 76 पैसे वाला ये Stock!