सार

Milk Business Income : गांव में रहकर लाखों कमाना चाहते हैं? एक स्पेशल भैंस पालकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस भैंस का दूध हाई क्वालिटी का होता है, जिसकी मार्केट में खूब डिमांड है और यह महंगा बिकता है।

Murrah Buffalo Milk Business : अगर आप गांव में रहते हैं और कमाई का कोई जरिया ढूंढ रहे हैं तो एक स्पेशल भैंस पाल सकते हैं। इसका दूध बेचकर लाखों की कमाई कर सकते हैं। यूपी-राजस्थान, पंजाब हरियाणा में ये भैंस खूब पाली जाती है। यह सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस की नस्लों में से एक है। इसका नाम मुर्रा भैंस है, जो बाकी भैंस की तुलना में ज्यादा दूध देी है। आइए जानते हैं इसे पालकर अच्छी कमाई कैसे की जा सकती है...

मुर्रा भैंस की खासियत क्या है 

मुर्रा भैंस (Murrah Buffalo) का शरीर काला और काफी मजबूत होता है। इसके सींग छोटे और ज्यादा घुमावदार होते है। मुर्रा भैंसा का वजन 500 से 600 किलोग्राम तक होता है, जबकि मुर्रा भैंस यानी मादा 300-400 किलोग्राम तक होती है। मुर्रा भैंस गर्मी-सर्दी हर मौसम में अच्छी तरह खुद को ढाल लेती है। इसे बीमारियां भी कम होती हैं। जिससे इसे पालना काफी आसान है।

मुर्रा भैंस के दूध की क्वालिटी कैसी होती है 

फैट के मामले में मुर्रा भैंस का दूध हाई क्वालिटी (Murrah Buffalo Milk Quality) वाला होता है। इसमें 7-8% तक फैट पाया जाता है, जिससे ज्यादा मलाई बनती है। इसी वजह से इस भैंस की डिमांड काफी ज्यादा होती है।

मुर्रा भैंस कितना दूध देती है 

दूध देने में मुर्रा भैंस सबसे अच्छी मानी जाती है। बाकी नस्ल की भैंसों की तुलना में यह ज्यादा दूध देती है। यह भैंस रोजाना 12 से 18 लीटर तक दूध दे सकती है। एक साल में 3000-4000 लीटर दूध दे सकती है।

मुर्रा भैंस के दूध की कीमत क्या है 

चूंकि मुर्रा भैंस के दूध की क्वालिटी काफी अच्छी होती है, इस वजह से बाजार में इसकी काफी डिमांड है और काफी हाई रेट पर यह बिकता है। इससे अच्छी खासी कमाई हो सकती है। बिजनेस के लिए यह भैंस अच्छी होती है और सालाना लाखों की कमाई कर सकते हैं।

मुर्रा भैंस पालने का खर्च और कमाई 

अगर आप मुर्रा भैंस पालते हैं तो शुरुआती करीब 1.50 लाख से लेकर 2 लाख तक का खर्च आ सकता है। लेकिन इससे आप मंथली 40-50 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं। अगर एक लीटर दूध की कीमत 60 रुपए मान लें और आपकी भैंस रोजाना 18 लीटर दूध दे रही है तो आप डेली 1,080 रुपए और महीने में 32,000 रुपए तक कमा सकते हैं, जो सालाना 4 लाख रुपए के आसपास पहुंचती है। इस तरह कमाई बढ़ने पर आप मुर्रा भैंसों की संख्या बढ़ाकर ज्यादा कमाई कर सकते हैं।