सार
एक प्राइवेट बैंक के शेयर में बुधवार को 20% की तेजी देखी गई। बैंक के तिमाही नतीजों के बाद शेयर में जबरदस्त उछाल आया है। इसमें पैसा लगाने वाले निवेशकों को बंपर रिटर्न मिला है।
बिजनेस डेस्क : बुधवार, 22 जनवरी को शेयर बाजार में आई तेजी का असर कई छोटे-बड़े स्टॉक्स पर देखने को मिला। प्राइवेट सेक्टर के एक बैंक का शेयर तो रॉकेट बन गया। चंद घटों में ही इसमें 20% का शानदार उछाल आया। यह स्टॉक जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana SFB) का है। मंगलवार को बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद निवेशकों की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ा दी। जिसके बाद शेयर में लूट मच गई। आइए जानते हैं शेयर का अब तक का प्रदर्शन कैसा रहा है...
जना बैंक शेयर की कीमत
बुधवार को जना बैंक के शेयर (Jana Small Finance Bank Share Price) में गजब की तेजी आई। ताबड़तोड़ उछाल के बाद यह शेयर 18.96% बढ़कर 434.90 रुपए पर बंद हुआ। पिछले कुछ समय से शेयर में गिरावट चल रही थी। अभी भी यह अपने 52 वीक हाई लेवल से काफी पीछे चल रहा है।
पावर और पैसे का बेजोड़ कॉम्बो ये स्टॉक! 5 साल में दिए करोड़ों छाप
जना बैंक के तिमाही नतीजे
मंगलवार को जना बैंक ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए। जिसमें बैंक ने बतायाकि उसे 110.6 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। पिछली तिमाही के आधार पर यह 14 परसेंट ज्यादा है। हालांकि, एक साल पहले की इसी तिमाही में बैंक के मुनाफे में करीब 17 परसेंट की गिरावट हुई है। एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने बताया कि Q3 में बैंक का एसेट AUM 27,984 करोड़ रुपए रहा है, जो सालाना आधार पर 19 परसेंट तक ग्रोथ है। FY26 के तिमाही में ग्रॉस NPA 2.80% है, जो पिछली तिमाही में 2.97% थी।
जना बैंक शेयर परफॉर्मेंस
जना स्माल फाइनेंस बैंक के शेयर के रिटर्न की बात करें तो बुधवार, 22 जनवरी को शेयर में 20% तक की तेजी आई। दिन के कारोबार में 438.70 रुपए का हाई लेवल छुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 760.90 रुपए और 52 लीक लो लेवल 363.80 रुपए है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
बाजार का हीरो! 7 रुपए का शेयर 1400 पार...60 हजार बन गए 1Cr
महंगे शेयर छोड़िए, Cheap and Best हैं 4 PSU STOCKS! सिर्फ ₹100-200 में