सार

ऑटो सेक्टर के शेयर में जबरदस्त तेजी आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज हाउसेस ने इस शेयर पर बड़ा टारगेट दिया है। हालांकि, सोमवार 10 फरवरी को बाजार की गिरावट का असर इस स्टॉक पर भी देखने को मिली।

High Return Auto Stock : शेयर बाजार में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच एक ऑटो स्टॉक पैसा बनाकर दे सकता है। इस शेयर पर ब्रोकरेज हाउसेस बुलिश हैं। इसे पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। यह शेयर थार और स्कॉर्पियो जैसी दमदार गाड़ियां बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra Share) का है। शानदार दिसंबर तिमाही नतीजे के बाद स्टॉक में तेजी बनी हुई थी लेकिन सोमवार, 10 फरवरी के इसमें 2.12% की गिरावट आई और 3,130.75 रुपए पर बंद हुआ। अगर आपके पास भी यह शेयर है तो यहां जानिए इसकी प्राइस कहां तक जाएगी...

महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर का पहला टारगेट 

दिसंबर तिमाही के बेहतरीन नतीजे के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर पर ज्यादातर ब्रोकरेज फर्म ने बाय रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने इसका टारगेट प्राइस (Mahindra & Mahindra Share Price Target) 4,075 रुपए दिया है। लॉन्ग टर्म में शेयर करीब 28% तक रिटर्न दे सकता है।

Mahindra & Mahindra Share का दूसरा टारगेट 

ब्रोकरेज पर्म Goldman Sachs ने इस शेयर पर बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस 3,700 रुपए से बढ़ाकर 3,800 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज के अनुमान के अनुसार, यहां से शेयर 19% तक चढ़ सकता है।

80 पैसे वाला शेयर ₹84 के पार! यूं ही नहीं कहते मल्टीबैगर का बादशाह

महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर का तीसरा टारगेट प्राइस 

ब्रोकरेज फर्म Nomura ने भी अपनी बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,664 रुपए से बढ़ाकर 3,681 रुपए कर दिया। आने वाले समय में स्टॉक में 15% का अपसाइड दिख सकता है।

Mahindra & Mahindra Share Performance 

ब्रोकरेज फर्म महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर पिछले दो हफ्तों में 13% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। पिछले छह महीने में यह 16.67% और एक साल में 94.71% तक चढ़ा है। इसका 52 वीक हाई लेवल 3,276 रुपए है, जबकि 52 वीक लो लेवल 1,623 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 3,99,894 करोड़ रुपए है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

सस्ता है पर अच्छा है! 2 रुपए के शेयर ने 50 हजार को बनाया 1 करोड़ 

 

मल्टीबैगर किंग! 5 साल में 137 गुना रिटर्न, खरीदने वालों की तो लग गई लॉटरी