सार
ऑटो सेक्टर के एक शेयर में निवेश का अच्छा मौका है। ब्रोकरेज फर्म्स का कहना है कि लॉन्ग टर्म में यह शेयर दमदार रिटर्न दे सकता है। अभी यह शेयर गिरावट के दौर से गुजर रहा है।
Auto Stock : 13 फरवरी को रिकवरी के बावजूद शेयर मार्केट (Share Market) के सेंटीमेंट्स कमजोर बने हुए हैं। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच एक ऑटो स्टॉक में निवेश का अच्छा मौका बन रहा है। ब्रोकरेज फर्म्स का कहना है कि आने वाले समय में अशोक लीलैंड का शेयर (Ashok Leyland Share) दम दिखा सकता है। इस शेयर को लॉन्ग टर्म लिहाज से पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी गई है। गुरुवार को यह शेयर 0.98% की गिरावट के साथ 217.20 रुपए पर बंद हुआ। आइए जानते हैं इसका टारगेट...
Ashok Leyland Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ऑटो सेक्टर के स्टॉक अशोक लीलैंड पर बुलिश हैं। इस शेयर पर बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट 255 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 16% ज्यादा है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही में सभी मेट्रिक्स में अनुमानों से बेहतर प्रदर्शन किया है। सालाना आधार पर वॉल्यूम में गिरावट के बावजूद कंपनी का EBITDA मार्जिन 0.80% बढ़कर बढ़कर 12.8% पहुंच गया है, जो काफी बेहतर है। इसका असर शेयर पर देखने को मिलेगा।
डंके की चोट पर रिटर्न देंगे 3 STOCKS, खरीदने वाले बन जाएंगे मालामाल!
Ashok Leyland Share : दूसरा टारगेट
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने अशोक लीलैंड के शेयर पर अपनी रेटिंग सेल से अपग्रेड कर पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 160 रुपए से बढ़ाकर 250 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने EBITDA मार्जिन का मीडियम टर्म टारगेट बरकरार रखा है। लागत में कमी, प्राइस वैल्यू और बेहतर प्रोडक्ट से शेयर में अच्छी उम्मीद बनी है।
अशोक लीलैंड शेयर का परफॉर्मेंस
अशोक लीलैंड का शेयर गुरुवार को इंट्राडे ट्रेड पर BSE पर 2% से ज्यादा उछलकर 225 रुपए तक पहुंच गया। पिछले हफ्ते में शेयर 7.13% तक उछल चुका है। छह महीने में इस शेयर में करीब 14% की गिरावट आई है। एक साल के दौरान शेयर 25.47% तक का रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 264.70 रुपए और लो लेवल 157.65 रुपए है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
तिजोरी भरनेवाला मल्टीबैगर! 50 Cr का ठेका मिलने के बाद तो रुकने वाला नहीं ये शेयर
चैंपियन स्टॉक, झन्नाट कमाई! ₹2 के शेयर ने तो करोड़पति बना दिया