सार

बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखी गई। अगले 3-4 हफ्तों में पांच स्टॉक्स धूम मचा सकते हैं। बजट से पहले इन शेयरों में दांव लगाकर जबरदस्त मुनाफा कमा सकते हैं। 

बिजनेस डेस्क : बजट (Budget 2025) से पहले बुधवार, 22 जनवरी को शेयर बाजार बूम-बूम हो गया। सेंसेक्स 566 अंक बढ़कर 76,404 और निफ्टी 130 अंकों की तेजी के साथ 23,155 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान कई स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी आई। बजट और बाजार के मूड को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने शॉर्ट टर्म के लिए 6 स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। इन्हें अगले 3-4 हफ्तों यानी 30 दिनों के लिए पोर्टफोलियो में रखना है। देखें लिस्ट...

1. SBI Share Price Target 

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 3-4 हफ्तों के लिए 810 रुपए और 850 रुपए है। इस पर 722 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है। बुधवार, 22 जनवरी को शेयर 753.45 रुपए पर बंद हुआ।

2. NTPC Share Price Target 

ब्रोकरेज फर्म एनटीपीसी के शेयर पर भी बुलिश हैं। इस शेयर को अगले तीन-चार हफ्तों के लिए खरीदना है। इसका पहला टारगेट 360 रुपए और दूसरा टारगेट 380 रुपए है। इस पर 315 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। 22 जनवरी को शेयर 322.15 रुपए पर बंद हुआ।

पावर और पैसे का बेजोड़ कॉम्बो ये स्टॉक! 5 साल में दिए करोड़ों छाप

3. JSW Steel Share Price Target 

JSW स्टील के शेयर को 3-4 हफ्ते के लिए पोर्टफोलियो में रखना है। मिराए एसेट शेयरखान ने इसका पहला टारगेट 960 रुपए और दूसरा टारगेट 1,000 रुपए है। इस पर 860 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है। बुधवार को शेयर 917.60 रुपए पर बंद हुआ।

4. Airtel Share Price Target 

एयरटेल के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म ने दांव लगाने की सलाह दी है। तीन-चार हफ्तों के लिहाज से इस शेयर का पहला टारगेट प्राइस 1,700 रुपए और दूसरा टारगेट 1,800 रुपए का दिया है। इस पर 1,550 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। 22 जनवरी को शेयर 1,631 रुपए पर बंद हुआ।

5. REC Share Price Target 

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने REC Ltd के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का पहला टारगेट तीन-चार हफ्ते के लिए 515 रुपए और दूसरा टारगेट 535 रुपए दिया है। इस पर 443 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। 22 जनवरी को शेयर 3% गिरकर 462.15 रुपए पर बंद हुआ।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

बाजार का हीरो! 7 रुपए का शेयर 1400 पार...60 हजार बन गए 1Cr 

 

महंगे शेयर छोड़िए, Cheap and Best हैं 4 PSU STOCKS! सिर्फ ₹100-200 में