सार

Legal Issues Spending Wrong Deposit : अगर आपके खाते में गलती से करोड़ों रुपए आ जाएं और आप उन्हें तुरंत खर्च कर देते हैं या निकाल लेते हैं तो मुसीबत में फंस सकते हैं। ऐसी कंडीशन में आपको तुरंत एक काम करना चाहिए।

Money Credited by Mistake : सोचिए, किसी दिन आप बैंक बैलेंस चेक करें और स्क्रीन पर 5,00,00,000 रुपए दिख जाए! खुशी से झूम उठेंगे या टेंशन में आ जाएंगे? और अगर गलती से आए इस पैसे को खर्च भी कर दिया तो क्या होगा? बैंक आपको माफ कर देगा या कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज देगा? आइए जानते हैं बैंक अकाउंट में गलती से आए पैसों को खर्च करने पर क्या होता है?

बैंक अकाउंट में गलती से आ जाए 5 करोड़ तो क्या करें 

अगर बैंक की गलती से किसी दूसरे के 5 करोड़ रुपए आपके खाते में आ जाए तो सबसे पहले इसकी जानकारी अपने बैंक को दें। इसके बाद बैंक इन पैसों की जांच कर पता लगाता है कि आखिर पैसे किस सोर्स और कहां से आए हैं। अगर यह गलती से हुआ है तो बैंक वापस सोर्स को पैसे भेज देता है। अगर बैंक अचानक से आए पैसे के सोर्स का पता नहीं कर पा रहा है तो भारत सरकार की एजेंसिया इसका पता लगाती हैं।

अगर इसमें बैंक की गलती हो तो क्या होगा 

कई बार ऐसा भी होता है कि बैंक की गलती से किसी के खाते में ढेर सारे पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। ऐसे में बैंक तत्काल उस अकाउंट को फ्रीज कर देता है। पूरी जानकारी होने के बाद खाते से उस पैसे को वापस ले लिया जाता है। फिर उस खाते को चालू कर दिया जाता है। बैंक ऐसा इसलिए रते हैं, ताकि जिसके अकाउंट में गलती से पैसे गए हैं, वो निकाल या खर्च न कर पाए।

बैंक अकाउंट में गलती से आए पैसे खर्च कर दें तो क्या होगा 

अगर आपके अकाउंट में अचानक से करोड़ों रुपए आ जाता है और आप बिना देर किए इसे निकाल लेते हैं या खर्च कर देते हैं तो आपको सजा हो सकती है। ऐसा करना गैरकानूनी है। इसकी जानकारी बैंक को देनी होती है। भारतीय न्याय संहिता के तहत ऐसे मामलों में दोषी को कम से कम 3 साल की सजा हो सकती है। उससे पैसे की रिकवरी भी की जाती है। इसलिए अगर कभी आपके साथ ऐसा होता है तो उन पैसों को खर्च करने से बचें।