5000 रुपए महीना पेंशन चाहिए, रोज बचाएं सिर्फ 7 रुपए
Atal Pension Yojana Benifits: अगर आप भी अभी से अपना रिटायरमेंट सुरक्षित करना चाहते हैं तो अटल पेंशन योजना में निवेश सबसे अच्छा ऑप्शन है। इस स्कीम के लिए आप रोजाना सिर्फ 7 रुपए बचाकर रिटायर होने के बाद 5000 रुपए महीना पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

अटल पेंशन योजना में पाएं 1000 से 5000 महीना तक पेंशन
अटल पेंशन योजना में अभी से पैसा निवेश कर आप अपने बुढ़ापे को ज्यादा सुरक्षित कर सकते हैं। इस योजना के तहत 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपए तक पेंशन मिलती है।
कौन उठा सकता है अटल पेंशन योजना का फायदा
अटल पेंशन योजना 18 से 40 साल की उम्र के लोगों के लिए है। लेकिन जो लोग इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं, वो इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते।
कम से कम कितने साल तक जमा करना होता है पैसा
इस योजना में कम से कम 20 साल तक पैसा जमा करना होता है। वहीं, 60 की उम्र के बाद आपके द्वारा किए गए निवेश के मुताबिक ही मंथली पेंशन आती है।
हर महीने 5000 पेंशन के लिए कितना पैसा बचाना होगा
हर महीने 5000 रुपए पेंशन के लिए कितना पैसा जमा करना होगा उदाहरण के लिए अगर 18 साल का कोई शख्स 60 की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपए पेंशन चाहता है तो उसे रोजाना 7 रुपए बचाने होंगे। इस तरह उसे हर महीने 210 रुपए जमा करने होंगे।
कितनी रकम बचाने पर कितनी पेंशन?
इसी तरह, हर महीने 168 रुपए जमा करने पर उसे हर महीने 4000 रुपए, 126 रुपए जमा करने पर 3000 रुपए, 84 रुपए जमा करने पर 2000 रुपए और हर महीने 42 रुपए जमा करने पर 1000 रुपए महीना पेंशन मिलेगी।
40 साल के शख्स को 5000 पेंशन के लिए कितना पैसा जमा करना होगा?
वहीं, अगर कोई शख्स 40 साल का है तो उसे 5000 रुपए मंथली पेंशन पाने के लिए हर महीने 1454 रुपए यानी रोजाना 48 रुपए बचाने होंगे।
जितनी ज्यादा रकम उतनी अधिक पेंशन
40 साल के शख्स को 4000 रुपए पेंशन के लिए हर महीने 1164, 3000 के लिए 873 रुपए, 2000 के लिए 582 रुपए और 1000 रुपए पेंशन पाने के लिए हर महीने 291 रुपए जमा करने होंगे।
अपनी सुविधानुसार जमा कर सकते हैं पैसा
अटल पेंशन योजना की खासियत है कि इसमें आप अपनी सुविधानुसार मंथली, क्वार्टरली या हाफ ईयरली भी पैसा जमा कर सकते हैं। आपके खाते से ऑटोमैटिक पैसा कटके आपके पेंशन खाते में जमा हो जाता है।
मृत्यु होनेपर जीवनसाथी या नॉमिनी को मिलती है पेंशन का पैसा
अगर किसी शख्स की मौत हो जाती है, तो उसके जीवनसाथी को पेंशन का पैसा मिलता है। वहीं, अगर पेंशनधारक और जीवनसाथी दोनों की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को सारा जमा पैसा लौटा दिया जाता है।