सार
Anant Ambani Birthday: अनंत अंबानी 30 साल के हो गए हैं। 10 अप्रैल 1995 को मुंबई में पैदा हुए अनंत अपना 30वां बर्थडे द्वारका में भगवान द्वारकाधीश के दर्शन कर मनाएंगे।
Anant Ambani Birthday: भारत ही नहीं एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी आज (10 अप्रैल) अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अनंत को लोग उनके सादगीभरे नेचर और वन्यजीवों के प्रति उनके प्यार के लिए जानते हैं। उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट दिखती है, लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि अंदर ही अंदर वे दो गंभीर बीमारियों से लड़ रहे हैं।
बचपन से ही क्रॉनिक अस्थमा से जूझ रहे अनंत अंबानी
अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू के दौरान बेटे की बीमारी और स्ट्रगल पर खुलकर बात की थी। उनके मुताबिक, अनंत ने सबके सामने स्टेज से कहा था- मैं बाहर से कैसा दिखता हूं, ये मायने नहीं रखता। मेरा दिल कैसा है, ये बात अहम है। एक मां के रूप में बेटे को जीवनसाथी का हाथ थामे, शादी की रस्में निभाते हुए देखना मेरे लिए गर्व और खुशी का पल था। ये अनंत की ताकत और हिम्मत का प्रतीक था, जिसने अपने सफर में कई चुनौतियों का सामना किया। क्योंकि मेरा बेटा अनंत बचपन से ही क्रॉनिक अस्थमा से जूझ रहा है।
अनंत अंबानी को कुशिंग सिंड्रोम भी
इसके अलावा अनंत अंबानी थायराइड प्रॉब्लम और कुशिंग सिंड्रोम जैसी बीमारियों से भी जूझ रहे हैं। कुशिंग सिंड्रोम एक तरह का दुर्लभ हार्मोनल डिसऑर्डर है, जिसमें शरीर में कोर्टिसोल हॉर्मोन का लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इसे हाइपरकोर्टिसोलिज्म भी कहते हैं। यह एक प्रोग्रेसिव डिसऑर्डर है, जो समय के साथ बिगड़ता जाता है। कुशिंग सिंड्रोम के लक्षणों में वजन बढ़ना, कंधों के बीच चर्बी, पेट, कूल्हों और जांघो पर फैट जमा होना है।
क्यों बार-बार बढ़ जाता है अनंत अंबानी का वजन
अनंत अंबानी को बचपन से ही क्रॉनिक अस्थमा है। इसके इलाज के लिए उन्हें स्टेरॉयड की हैवी डोज लेनी पड़ी, जिसके साइड इफेक्ट की वजह से उनका वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया। हालांकि, 2016 में उन्होंने फिटनेस ट्रेनर की मदद से अपना वजन 108 किलो तक घटा लिया था और 70 किलो तक पहुंच गए थे। लेकिन बाद में अस्थमा की दवाइयों के हैवी डोज, हार्मोनल डिसबैलेंस और कुशिंग सिंड्रोम के चलते उनका वजन एक बार फिर बढ़ गया है।