- Home
- Business
- Money News
- NMACC: अंबानी की छोटी बहू ने स्काई ब्लू लहंगे में ढाया कहर, बला की खूबसूरत लगीं राधिका मर्चेंट
NMACC: अंबानी की छोटी बहू ने स्काई ब्लू लहंगे में ढाया कहर, बला की खूबसूरत लगीं राधिका मर्चेंट
मुकेश-नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) NMACC गाला नाइट में बेहद खूबसूरत लगीं। इवेंट के दौरान राधिका मर्चेंट स्काई ब्लू लहंगे में नजर आईं। राधिका इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि उनके आगे बड़ी-बड़ी हीरोइनें भी फीकी नजर आ रही थीं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

इवेंट में राधिका मर्चेंट अबू जानी-संदीप खोसला के डिजाइनर कलेक्शन से स्काई ब्लू लहंगे में पहुंचीं।
राधिका ने अपने लहंगे को पतले स्ट्रैप वाले कॉन्ट्रास्टिंग शिमरी ब्लाउज के साथ पहना था, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं।
इसके साथ ही राधिका ने बालों का बन बांध रखा था। उन्होंने अपने लुक को डायमंड स्टडेट ज्वैलरी से कम्प्लीट किया।
डिजाइनर लहंगे में राधिका मर्चेंट अपनी टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आईं। उन्होंने मंगेतर अनंत अंबानी के साथ जमकर पोज दिए।
वहीं राधिका के होनेवाले पति अनंत अंबानी ब्लैक कलर की बंदगले वाली शेरवानी में नजर आए। दोनों साथ में मुस्कुराते हुए नजर आए।
इससे पहले NMACC के ओपनिंग वाले दिन राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी के हाथों में हाथ डाले पोज देती नजर आई थीं।
ओपनिंग डे पर राधिका मर्चेंट ने डिजाइनर शहाब-दुराजी की ब्लैक कलर की इंडो-वेस्टर्न साड़ी पहनी थी। इस साड़ी पर व्हाइट कलर से एम्ब्राइडरी का काम किया गया था।
राधिका ने साड़ी के साथ कॉर्सेट ब्लाउज पहना था। साथ ही उन्होंने अपने लुक को हीरे और ग्रीन पेंडेंट वाले हार से कम्प्लीट किया था। रेड लिपस्टिक और ग्लैम लुक में राधिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
ये भी देखें :
PHOTOS: मुकेश अंबानी की बहू ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति आकाश के साथ श्लोका ने यूं दिए पोज
अंदर से ऐसा दिखता है नीता-मुकेश अंबानी का NAMCC, 8 PHOTOS में देखें भव्यता