Ambani Family Ganesh Pooja 2023: गणेश चतुर्थी के मौके पर अंबानी परिवार ने भी अपने घर एंटीलिया में गणपति बप्पा विराजे। इस दौरान पूरा परिवार बप्पा की आरती उतारते हुए एक ही फ्रेम में नजर आया। सबसे आगे मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और बेटी ईशा अंबानी दिखीं। वहीं बेटे आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और बहू श्लोाका-राधिका उनके पीछे नजर आईं।
ऑरेंज साड़ी में दिखीं नीता अंबानी
गणेश पूजन के दौरान नीता अंबानी ने ऑरेंज कलर की पारंपरिक साड़ी पहनी। वहीं, उनकी बेटी ईशा अंबानी भी मम्मी की साड़ी से मिलते-जुलते कलर वाली साड़ी में नजर आईं। पूजा के दौरान अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट पिंक कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
मेहमानों को अटेंड करते दिखे आकाश-अनंत
एंटीलिया में हुए गणेश उत्सव के दौरान मुकेश-नीता अंबानी के दोनों बेटे आकाश और अनंत मेहमानों को अटैंड करते दिखे। इस दौरान मुकेश अंबानी भी उनके साथ थे। अंबानी के घर बॉलीवुड स्टार्स के अलावा क्रिकेटर्स और पॉलिटिशिशन भी पहुंचे। इनमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, रेखा, जूही चावला, हेमा मालिनी, जितेन्द्र, एकता कपूर, रवीना टंडन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, आलिया भट्ट, करन जौहर, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, मौनी रॉय, रश्मिका मंदाना, नयनतारा, उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, सचिन तेंडुलकर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, आयुष्मान खुराना, रितेश देशमुख, तारा सुतारिया, अदनान सामी, रकुलप्रीत सिंह, जैकी भगनानी, भाग्यश्री और उनके पति हिमालय दसानी समेत कई सेलेब्स पहुंचे।
जानें क्यों इस बार खास है अंबानी परिवार का गणेश उत्सव?
अंबानी परिवार का गणेश उत्सव इस बार कुछ खास है। दरअसल, अंबानी फैमिली के लिए अपने पोती-नाती-नातिन (ईशा के जुड़वा बच्चों कृष्णा-आदिया व आकाश की बेटी वेदा) के आगमन के बाद यह पहला गणेश उत्सव है। ऐसे में अंबानी परिवार ने इसे जमकर सेलिब्रेट किया।
ये भी देखें :
अंबानी के घर बेटी आराध्या संग पहुंचीं ऐश्वर्या राय, ये STARS भी आए नजर