नीता अंबानी की बहू से लेकर बेटी तक, जानिए किसके पास सबसे महंगी ज्वैलरी
Ambani Family Jewellery Collection : अंबानी फैमिली की रॉयल लेडीज के पास ऐसे-ऐसे ज्वेल्स हैं, जो अक्सर ही चर्चा में रहते हैं। इनमें 500 करोड़ का हार, 200 करोड़ का बाजूबंद भी शामिल है। जानें नीता अंबानी से लेकर राधिका तक ज्वैलरी कलेक्शन...
- FB
- TW
- Linkdin
)
1. नीता अंबानी के पास हीरा-पन्ना का हार
जामनगर में जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का पहला समारोह था, तब नीता अंबानी (Nita Ambani) ने हीरा-पन्ना का एक हार पहना था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उस हार की कीमत 400-500 करोड़ है। यह दुनिया के सबसे महंगे हार में से एक बताया गया।
2. श्लोका अंबानी का हीरे का हार
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की वाइफ श्लोका मेहता (Shloka Mehta) को शादी के गिफ्ट में अंबानी फैमिली ने Mouawad L’Incomparable नेकलेस दिया। 407.48 कैरेट के टोपाज डायमंड वाले इस नेकलेस की कीमत 451 करोड़ रुपए बताई गई।
3. नीता अंबानी का बेशकीमती बाजूबंद
2024 मिस वर्ल्ड के फाइनल में, नीता अंबानी ने मुगल काल का सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। माणिक, हीरे और स्पिनल वाले इस बाजूबंद का ऐतिहासिक महत्व काफी ज्यादा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी कीमत 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
4. ईशा अंबानी का डायमंड नेकलेस
रिपोर्ट्स के अनुसार, ईशा अंबानी (Isha Ambani) का ज्वैलरी कलेक्शन भी काफी लग्जरियस है। उनके पास 167 करोड़ का एक शानदार अनकट-डायमंड नेकलेस है। जिसे वो खास अवसर पर पहना करती हैं। इस चोकर-स्टाइल पीस को बेहद खास बताया जाता है।
5. नीता अंबानी की डायमंड रिंग
जामनगर में अनंत की वेडिंग सेरेमनी में नीता अंबानी के हाथ में 52.58 कैरेट की चमचमाती डायमंड रिंग दिखी थी, जिसकी कीमत करीब 53 करोड़ रुपए बताई गई। यह खूबसूरत रिंग उनके कलेक्शन को और भी स्पेशल बनाता है।
6. राधिका मर्चेंट का पर्ल और डायमंड चोकर
नीता अंबानी ने अपनी छोटी बहू राधिका मर्चेंट को पर्ल और डायमंड का चोकर गिफ्ट किया है, जिसे उन्होंने एक फैमिली फंक्शन में भी पहना। हालांकि इसकी सही कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन यह काफी महंगी बताई गई।
डिस्क्लेमर: ये डिटेल्स मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के हिसाब से हैं।