सार

अमेजन संस्थापक जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट अब तक 1.65 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति दान कर चुकी हैं। उन्होंने 2450 से ज्यादा NGO को आर्थिक मदद पहुंचाई है।

MacKenzie Scott: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की एक्स-वाइफ मैकेंजी स्कॉट संपत्ति दान करने के मामले में बहुत आगे हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने अलग-अलग NGO को अपनी अरबों की संपत्ति दान की है। उनके द्वारा डोनेट की गई संपत्ति का कुल मूल्य 1,65,000 करोड़ है, जो कई धनवानों की कुल संपत्ति के बराबर है।

19 अरब डॉलर की संपत्ति की डोनेट

मैकेंजी स्कॉट ने 2019 से अब तक यानी पिछले 6 साल में अपनी 35.6 अरब डॉलर की दौलत में से 19 अरब डॉलर (1 लाख 65 हजार करोड़ रुपए) दान कर दिए हैं। सेंटर फॉर इफेक्टिव फिलैंथ्रोपी (CEP) की एक नई स्टडी के मुताबिक, पिछले छह सालों में उन्होंने 2000 से ज्यादा गैर-सरकारी संगठनों को आर्थिक मदद दी है।

2450 से ज्यादा NGO की हेल्प करती हैं मैकेंटी स्कॉट

फोर्ब्स के मुताबिक, जेफ बेजोस की पूवर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट पूर्वी टेक्सास से लेकर उत्तरी तंजानिया तक 2450 से ज्यादा एनजीओ की मदद करती हैं। इनमें से ज्यादातर हेल्थ, एजुकेशन, अफोर्डेबल हाउसिंग, इमिग्रेशन जैसे कई मुद्दों पर काम करते हैं। CEP की रिपोर्ट में स्कॉट ने कहा था- मुझे जिन लोगों की परवाह है, उनके लिए कुछ करने से पहले मुझे किसी से कुछ भी पूछने की जरूरत नहीं है। मेरे पास जो कुछ भी है, उसे उनके साथ बांटना चाहती हूं।

हर घंटे 67 करोड़ कमाता है ये शख्स, अंबानी से दोगुनी-अडानी से 3 गुना ज्यादा दौलत

मैकेंजी को मिली थी Amazon में हिस्सेदारी

2019 में जेफ बेजोस और मैकेंजी स्कॉट का तलाक हुआ था। इस दौरान समझौते के तहत तलाक के बाद मैकेंजी को अमेजन में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली थी। 6 साल पहले इसकी वैल्यू करीब 36 अरब डॉलर थी। 

1993 में हुई थी मैकेंजी-जेफ बेजोस की शादी

बता दें कि जेफ बेजोस और मैंकेंजी स्कॉट की पहली मुलाकात 1992 में DE Shaw कंपनी में काम के दौरान हुई थी। तीन महीने तक एक-दूजे को डेट करने के बाद दोनों ने 1993 में शादी कर ली। दोनों की शादी 26 साल तक चली और 2019 में इनका तलाक हो गया। 54 साल की मैकेंजी के 4 बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटे और एक बेटी है। सबसे बड़े बेटे का जन्म 2000 में हुआ था।

ये भी देखें : 

5 साल, दो रुपए वाले शेयर का कमाल! मल्टीबैगर जिसने 206 गुना किया पैसा

भौकाल जबरा हय! 4 रुपए वाला शेयर 500 के पार, पैसा लगाने वाले मालामाल