Action Figures Trend: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI में बहुत तेजी से बदलाव हो रहा है। हाल ही में ChatGPT से बनी Ghibli इमेजेस के बाद अब एक नया ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घिबली ट्रेंड के बाद अब मार्केट में रियलिस्टिक एक्शन फिगर वाली तस्वीरों का ट्रेंड लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। #ActionFigure के नाम से वायरल इस ट्रेंड में यूजर्स AI चैटबॉट के जरिए अब अपनी फोटोज को रियल एक्शन फिगर तस्वीरें बनाने के लिए कह रहे हैं। ये तस्वीरें देखने में काफी रियल और शानदार हैं।

ChatGPT पर कैसे बनाएं Action Figure तस्वीरें

Action Figures ट्रेंड सोशल मीडिया पर अब लोगों के लिए एक नया जुनून बनता जा रहा है। AI-जनरेटेड फीचर के रूप में शुरू हुआ 'एक्शन फिगर्स' अब फुली डेवलप्ड ट्रेंड में बदल गया है। तमाम ब्रैंड हर चीज के एक्शन फिगर बना रहे हैं। इनमें फाउंडर्स, फूड, प्रोडक्ट्स, लाइनअप, क्रिकेट टीम और ओटीटी कैरेक्टर शामिल हैं। ऐसे में आप भी चाहें तो ChatGPT पर Action Figure तस्वीरें बना सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

स्टेप नंबर 1- सबसे पहले अपने फोन में ChatGPT ऐप इंस्टॉल कर इसे ओपन करें।

स्टेप नंबर 2- इसके बाद इसमें आपको Attach Icon पर क्लिक करके उस तस्वीर को अपलोड करना है, जिसे आप एक्शन फिगर में बदलना चाहते हैं।

स्टेप नंबर 3- फोटो अपलोड करने के बाद आपको टेक्स्ट प्रॉम्प्ट में कुछ चीजें लिखनी होंगी। जैसे- Convert this photo into a high-quality photorealistic image of an action figure.

स्टेप नंबर 4- अगर आप ChatGPT का फ्री वर्जन यूज कर रहे हैं, तो इसमें लिमिटेशन रहेगी। मतलब तब आप एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 3 फोटो ही कन्वर्ट कर सकते हैं।

स्टेप नंबर 5- लेकिन अगर आप ChatGPT Plus के जरिए GPT-4o से इमेज कन्वर्ट कर रहे हैं तो आप इस टूल के जरिये जितनी चाहें उतनी फोटो बदल सकते हैं।

इससे पहले पॉपुलर हुआ ChatGPT का Ghibli ट्रेंड

इससे पहले ChatGPT के इमेज जनरेशन टूल Ghibli ने भी सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचाया था। AI चैटबॉट अलग-अलग थीम के साथ तस्वीरों का इस्तेमाल करके उन्हें घिबली स्टाइल में बनाकर देता है, जिसके चलते ये यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है। Ghibli Style को जापानी एनीमेशन स्टूडियो के फिल्ममेकर हयाओ मियाजाकी ने तैयार किया है। ये एक तरह का एनिमेशन कार्टून है।