बिजनेस डेस्क : अडानी ग्रुप (Adani Group) का एक शेयर मालामाल बनाने का दम रखता है। इसके फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं, जिसका फायदा आने वाला समय में पहले से ज्यादा मिल सकता है। कंपनी की पोटेंशियल को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा (Ventura) स्टॉक बुलिश है और इस पर दांव लगाने की सलाह दी है। यह अडानी समूह का पावर स्टॉक (Adani Power) है। ब्रोकरेज का कहना है कि, कोयले की उपलब्धता में इजाफाऔर कारोबार विस्तार का असर इस शेयर पर पड़ेगा। मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटीज और गैजेट्स के बढ़ते इस्तेमाल से देश में इलेक्ट्रिसिटी की डिमांड बढ़ रही है। जिसका फायदा अडानी पावर को होगा और शेयर को पंख लगेंगे।
अडानी पावर में दौड़ेगा 'करंट'
ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा के अनुसार, देश में पावर कंज्यूम के लोड को पूरा करने में थर्मल पावर की क्षमता बढ़ाने की काफी जरूरत है। अडानी पावर लिमिटेड (APL) 17.55 गीगावाट क्षमता के साथ देश का सबसे बड़ा प्राइवेट थर्मल पावर प्रोड्यूसर है, जो अहम रोल निभा सकता है। कंपनी डोमेस्टिक और ग्लोबल मार्केट से कोयला सोर्स करती है। बिजली की मांग, कम आयातित कोयले की कीमतों और घरेलू कोयले के बेहतर भंडार से औसत प्लांट लोड फैक्टर बढ़ गया है, जो FY23 में 48% से बढ़कर H1 FY25 में 72% पहुंच गया है, जो 7 साल में सबसे हाई लेवल है।
एज इज जस्ट अ नंबर! दादाजी ने इन 3 शेयर से कमा डाले 100 करोड़
अडानी पावर का शेयर कहां तक जाएगा
शुक्रवार, 24 जनवरी को अडानी पावर के शेयर (Adani Power Share Price) 510 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है। वेंचुरा ने इस शेयर को दो साल यानी 24 महीने के लिए खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 806 रुपए रखा है, जो मौजूदा भाव से करीब 54% तक ज्यादा है।
अडानी पावर कितनी मजबूत
वेंचुरा का कहना है कि अडानी पावर लिमिटेड शानदार ग्रोथ की बदौलत पिछले अनुमानों से आगे निकल गई है। कंपनी के रेवेन्यू परफॉर्मेंस और ऑपरेशंस प्रॉफिट को मजबूत बनाया है। FY24 में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 29.9 प्रतिशत बढ़कर 0,351 करोड़ पर पहुंच गया है। वेंचुरा नोट के मुताबिक, FY24-27E में अडानी पावर का रेवेन्यू 11.8% CAGR से बढ़कर 70,284 करोड़ तक पहुंच सकती है। वहीं, EBITDA 11 प्रतिशत CAGR से बढ़कर 24,864 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
शेयर या अजूबा..? सिर्फ 2 रुपए कीमत, रिटर्न अमेजिंग
ये है असली मल्टीबैगर स्टॉक! महज छह महीने में 1000% से ज्यादा रिटर्न